रांची : अब हर महीने होगी तालाबों की सफाई
छठ के दौरान निगम द्वारा किया गया प्रयोग आगे भी रहेगा जारी तालाब को साफ रखने की जिम्मेवारी वार्ड सुपरवाइजर की होगी रांची : शहर के तालाबों में गंदगी पसरी हुई है. इन गंदगी को साफ-सुथरा व प्रदूषण मुक्त रखने के लिए रांची नगर निगम ने पहल की है. इसके तहत पहले जहां तालाबों की […]
छठ के दौरान निगम द्वारा किया गया प्रयोग आगे भी रहेगा जारी
तालाब को साफ रखने की जिम्मेवारी वार्ड सुपरवाइजर की होगी
रांची : शहर के तालाबों में गंदगी पसरी हुई है. इन गंदगी को साफ-सुथरा व प्रदूषण मुक्त रखने के लिए रांची नगर निगम ने पहल की है. इसके तहत पहले जहां तालाबों की सफाई साल में एक बार छठ पूजा के दौरान होती थी.
अब सफाई सालों भर होगी. जिस वार्ड में जो तालाब है, उसे साफ-सुथरा रखने की जिम्मेवारी संबंधित वार्ड के सुपरवाइजर की होगी. नयी व्यवस्था के तहत जिस वार्ड में तालाब है, उसे लेकर महीने में कम से कम एक बार संबंधित वार्ड के सुपरवाइजर को सफाई अभियान चलाना होगा. अगर तालाब अधिक गंदा है, तो 15 दिन के अंतराल में महीने में दो बार तालाब की सफाई करनी होगी.
तालाबों में निगम बनायेगा विसर्जन कुंड
लोग पूजन सामग्री सहित अन्य चीजें फेंक कर तालाबों को गंदा नहीं करें इसके लिए सभी तालाबों में विसर्जन कुंड बनायें जायेंगे. यहां नोटिस बोर्ड भी लगाया जायेगा कि आप पूजन सामग्री को इसी विसर्जन कुंड में डालें, ताकि पूरा तालाब गंदा न हो.
मालूम हो कि इस वर्ष छठ के दौरान व्रतियों को अर्घ्य देते समय किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए रांची नगर निगम ने छठ के 15 दिन पहले ही तालाबों को साफ करने के लिए विशेष सफाई अभियान चलाया था. रात दिन चले अभियान के बाद घाटों को सुंदर बनाया गया था, लेकिन छठ के दौरान पूजन सामग्री फेंक दिये जाने के कारण ही दो दिना में पूरा तालाब दोबारा गंदा हो गया