profilePicture

रांची : गगनयान योजना के लिए मेकन को मिला कार्यादेश

रांची : देश की महत्वाकांक्षी गगनयान योजना के तहत भारत 2022 तक चंद्रमा पर एक मानव मिशन भेजने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए ह्यूमन स्पेस फ्लाइट सेंटर चल्लाकेरा, चित्रादुर्गा, कर्नाटक को चिह्नित किया गया है. इस योजना में मेटलर्जिकल एंड इंजीनियरिंग कंसल्टेंट लिमिटेड मेकन भी अपनी भूमिका निभायेगा. इसरो ने इस योजना के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2019 9:43 AM
रांची : देश की महत्वाकांक्षी गगनयान योजना के तहत भारत 2022 तक चंद्रमा पर एक मानव मिशन भेजने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए ह्यूमन स्पेस फ्लाइट सेंटर चल्लाकेरा, चित्रादुर्गा, कर्नाटक को चिह्नित किया गया है.
इस योजना में मेटलर्जिकल एंड इंजीनियरिंग कंसल्टेंट लिमिटेड मेकन भी अपनी भूमिका निभायेगा. इसरो ने इस योजना के लिए मेकन को 44 लाख रुपये का कार्यादेश दिया है. मेकन के अधिकारी ने बताया कि ह्यूमन स्पेस फ्लाइट सेंटर चल्लाकेरा में जो प्रोजेक्ट बनेगा, उससे पर्यावरण पर क्या असर पड़ेगा और इसे कैसे दूर किया जायेगा इसकी रिपोर्ट मेकन को बनाना है.
मेकन को इनवायरनमेंटल इंपेक्ट एसीसमेंट प्लान बनाना है, जो प्रदूषण विभाग की गाइडलाइन को पूरा करते हुए बनेगा. इस रिपोर्ट को मेकन स्टेट और मिनिस्ट्री ऑफ इनवायरनमेंटल एंड फॉरेस्ट को देगा. वहां से स्वीकृति मिलने के बाद आगे की कार्य होगा.

Next Article

Exit mobile version