चिरैयाटांड़ कांटाघर का काम बाधित…ओके
पिपरवार. रोड सेल से जुड़े डीओ होल्डर, ट्रक मालिक व लिफ्टरों ने सेल्स टैक्स प्रिंटेड चालान के मुद्दे को लेकर रविवार को चिरैयाटांड़ स्थित कांटाघरों का काम बाधित कर दिया. काम बाधित होने के कारण रविवार को चिरैयाटांड़ कांटा घरों से आरओएम व रिजेक्ट के लगभग 30-35 ट्रक ही निकल पाये. शेष ट्रकों का वजन […]
पिपरवार. रोड सेल से जुड़े डीओ होल्डर, ट्रक मालिक व लिफ्टरों ने सेल्स टैक्स प्रिंटेड चालान के मुद्दे को लेकर रविवार को चिरैयाटांड़ स्थित कांटाघरों का काम बाधित कर दिया. काम बाधित होने के कारण रविवार को चिरैयाटांड़ कांटा घरों से आरओएम व रिजेक्ट के लगभग 30-35 ट्रक ही निकल पाये. शेष ट्रकों का वजन कल्याणपुर स्थित वजन घर में हुआ. काफी संख्या में ट्रक दिन भर खड़े रह गये. जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से प्रबंधन द्वारा कोयला लोडिंग के बाद अन्य कागजात के साथ प्रिंटेड चालन की जगह ऑन लाइन परमिट का नंबर दिया जा रहा था. प्रिंटेड चालान नहीं होने के कारण रांची परिवहन विभाग द्वारा पिपरवार से कोयला ले जा रहे पांच ट्रकों को पकड़ लिया था.