..भोजन व अनाज की व्यवस्था के लिए लेनी होगी अनुमति…ओके
चान्हो़ सिलागांई गांव में बगैर प्रशासन की इजाजत के कोई भी संगठन व राजनीति दल अब भोजन व अनाज की व्यवस्था कर नहीं कर पायेंगे. यह निर्देश रविवार को प्रशासन की ओर से जारी किया गया है़ बताया गया कि इससे पहले यहां कुछ संगठन बेरोकटोक ग्रामीणों के बीच भोजन व अनाज बांट रहे थे. […]
चान्हो़ सिलागांई गांव में बगैर प्रशासन की इजाजत के कोई भी संगठन व राजनीति दल अब भोजन व अनाज की व्यवस्था कर नहीं कर पायेंगे. यह निर्देश रविवार को प्रशासन की ओर से जारी किया गया है़ बताया गया कि इससे पहले यहां कुछ संगठन बेरोकटोक ग्रामीणों के बीच भोजन व अनाज बांट रहे थे. अब उन्हें वितरण से पहले भोजन व अनाज को प्रशासन को दिखाना होगा़ जांच के बाद प्रशासन की देखरेख में ही वितरण किया जा सकेगा.