चैलेंजर फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब धमधमिया को….ओके

खलारी. धमधमिया में आयोजित चैलेंजर फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को धमधमिया व मंजडीहा की टीम के बीच खेला गया. निर्धारित समय तक दोनों टीमें बराबरी पर रहीं. मैच का फैसला पेनाल्टी शूट आउट से हुआ, जिसमें धमधमिया की टीम 3-2 से विजयी रही. विजेता व उप विजेता टीम को पंचायत समिति सदस्य महेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2014 10:00 PM

खलारी. धमधमिया में आयोजित चैलेंजर फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को धमधमिया व मंजडीहा की टीम के बीच खेला गया. निर्धारित समय तक दोनों टीमें बराबरी पर रहीं. मैच का फैसला पेनाल्टी शूट आउट से हुआ, जिसमें धमधमिया की टीम 3-2 से विजयी रही. विजेता व उप विजेता टीम को पंचायत समिति सदस्य महेश उरांव ने खस्सी और कप देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर कजरू भोगता, दुखन गंझू, बसंत महतो, बोधा भगत, राजेंद्र साहू, वीरेंद्र उरांव, जगदीश गंझू, हरवंश मुंडा, दिलू राम, बंटी, रीतलाल, करन, विनोद उरांव, मनोज, सूरज, कैलू, भूनेश्वर गंझू आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version