झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 : भाजपा ने महागठबंधन पर बोला हमला, कहा- जेल, बेल, सेल व ब्लैकमेल का गठबंधन
रांची : भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि महागठबंधन झारखंड विरोधी शक्तियों का नापाक गठजोड़ है. इसमें वही पार्टियां शामिल हैं, जिनका इतिहास ब्लैकमेलिंग और वशंवाद की राजनीति करने का रहा है. भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रेस काॅन्फ्रेंस कर श्री शाहदेव ने कहा कि गठबंधन में शामिल कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व जेल और […]
रांची : भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि महागठबंधन झारखंड विरोधी शक्तियों का नापाक गठजोड़ है. इसमें वही पार्टियां शामिल हैं, जिनका इतिहास ब्लैकमेलिंग और वशंवाद की राजनीति करने का रहा है. भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रेस काॅन्फ्रेंस कर श्री शाहदेव ने कहा कि गठबंधन में शामिल कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व जेल और बेल के चक्कर में फंसा है.
झारखंड बेचने (सेल) वाला झामुमो और ब्लैकमेल की राजनीति करने वाला राजद भी इस गठबंधन में मौजूद है. उन्होंने कहा कि विकास के एजेंडे पर बने एनडीए और विनाश के एजेंडे पर बने विपक्षी गठजोड़ का चुनाव हो रहा है. विपक्ष के गठबंधन की घोषणा करने के लिए बुलायी गयी प्रेस काॅन्फ्रेंस तीन घंटे विलंब से शुरू हुई. कारण अंत तक सीटों पर सहमति नहीं बनना था. अब भी विपक्ष जनता के सामने एकता का ढोंग कर रहा है. राजद का प्रेस काॅन्फ्रेंस में शामिल नहीं होना बताता है कि गठबंधन में ब्लैकमेलिंग का दौर जारी है.