रांची : बंगाल की खाड़ी में आये चक्रवाती तूफान ‘बुलबुल’ का व्यापक असर झारखंड पर नहीं पड़ेगा. हालांकि इसके असर से झारखंड के कई इलाकों में बादल छाये रह सकते हैं. कहीं-कहीं छिटपुट बारिश भी हो सकती है. 11 नवंबर तक इसका आंशिक असर रह सकता है.
12 नवंबर से आसमान साफ रहने की उम्मीद है. सुबह में कोहरा रह सकता है. राजधानी में शुक्रवार को भी आकाश में बादल छाये रहे. अधिकतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस रहा. न्यूनतम तापमान 17.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. आकाश में बादल रहने के कारण ही न्यूनतम तापमान कुछ चढ़ा है. मौसम विभाग ने बुलबुल का ज्यादा असर ओड़िशा और पश्चिम बंगाल में होने का अनुमान लगाया है. इससे ओड़िशा और बंगाल के कुछ जिलों में भारी बारिश हो सकती है.