सेवानिवृत्त कामगार को दी गयी विदाई. ….अ९ाके

तस्वीर 01 समारोह में षामिल लोगपिपरवार. सेवानिवृत इपी फीटर मघवा रिक्सन के सम्मान में रविवार को पिपरवार कर्मशाला परिसर में समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर माधव रिक्सन को साथी कर्मचारियों ने उपहार देकर व शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया. कार्यक्रम में उत्खनन विभाग के प्रोजेक्ट इंजीनियर एके झा, एस आलम, हरे राम, यूएस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2014 10:00 PM

तस्वीर 01 समारोह में षामिल लोगपिपरवार. सेवानिवृत इपी फीटर मघवा रिक्सन के सम्मान में रविवार को पिपरवार कर्मशाला परिसर में समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर माधव रिक्सन को साथी कर्मचारियों ने उपहार देकर व शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया. कार्यक्रम में उत्खनन विभाग के प्रोजेक्ट इंजीनियर एके झा, एस आलम, हरे राम, यूएस तिवारी, अरुण सिंह, अमानत हुसैन, मो जुल्फान, आरके रावत, संतोष राम समेत कई कामगार मौजूद थे.