एक सितंबर को राजभवन घेरेंगे कृषक मित्र
रांची. कृषक मित्र एक सितंबर को राजभवन का घेराव करेंगे. रविवार को मोरहाबादी मैदान में कृषक मित्र संघ की बैठक हुई. इसमें रांची जिला कमेटी का गठन किया गया. इसमें यूसूफ अंसारी को अध्यक्ष, गुरुपद महली को उपाध्यक्ष, दानी सिंह महतो को महासचिव, भानु प्रताप महतो को सचिव, समीर अंसारी को महामंत्री, गोपाल कुमार महतो […]
रांची. कृषक मित्र एक सितंबर को राजभवन का घेराव करेंगे. रविवार को मोरहाबादी मैदान में कृषक मित्र संघ की बैठक हुई. इसमें रांची जिला कमेटी का गठन किया गया. इसमें यूसूफ अंसारी को अध्यक्ष, गुरुपद महली को उपाध्यक्ष, दानी सिंह महतो को महासचिव, भानु प्रताप महतो को सचिव, समीर अंसारी को महामंत्री, गोपाल कुमार महतो को प्रवक्ता बनाया गया है. जिला प्रभारी कुंवर सिंह को बनाया गया है. कार्यकारिणी में रघु महतो, चंद्रकांत महतो, वरुण उरांव, जगदीश महतो, दिनेश चंद्र महतो आदि को रखा गया है.