22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2024 में अपने बूते सरकार बनायेगी आप : डॉ अजय

रांची : आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार ने कहा कि इस विस चुनाव में पार्टी 20 से 30 सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी, जिसकी अंतिम सूची प्रदेश नेतृत्व रविवार को जारी करेगा़ 2024 के चुनाव में झारखंड में अपने बूते सरकार बनायेंगे़ इस चुनाव के लिए सभी 81 विस क्षेत्रों में तैयारी […]

रांची : आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार ने कहा कि इस विस चुनाव में पार्टी 20 से 30 सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी, जिसकी अंतिम सूची प्रदेश नेतृत्व रविवार को जारी करेगा़ 2024 के चुनाव में झारखंड में अपने बूते सरकार बनायेंगे़

इस चुनाव के लिए सभी 81 विस क्षेत्रों में तैयारी शुरू की जा रही है और इसके माध्यम से हम संगठन को मजबूत करना चाहते है़ं हम चाहते हैं कि वैसे ईमानदार युवा पार्टी में शामिल हाें, जो धन के अभाव में राजनीति में उतर नहीं सकते़ वे झारखंड व देश को सुधारने की लड़ाई में शामिल हो़ं वे शनिवार को संगम गार्डेन बैंक्वेट हॉल में पत्रकारों से रूबरू थे़
मंदिर-मसजिद बनाने में हर कोई दे सहयोग
उन्होंने कहा कि पार्टी मानती है कि हर भारत वासी को अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला सम्मान के साथ मानना चाहिए़ हर समाज के बीच जो प्यार और मोहब्बत रहा है उसे कायम रखना है़ राम मंदिर बनाने में हिंदू, मुसलिम, ईसाई आदि सभी धर्म के लोग भागीदारी करे़ं
उसी तरह मसजिद बनाने का जो आदेश हुआ है, उसमें भी हरेक धर्म के लोग शामिल रहे़ं यह भारत है, जहां दूसराें के धर्म को सम्मान दिया जाता है़ इससे दुनिया को भी अच्छा संदेश जायेगा़ इस देश ने हमेशा दिखाया है कि यहां हर धर्म के लिए जगह है, हर धर्म के लोगों का सम्मान है़ इस निर्णय से न किसी की विजय, न किसी की पराजय है़ पार्टी इस निर्णय का स्वागत करती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें