तसवीर : है विपासा दास सावन क्वीन वरीय संवाददाता रांची : पिया मेंहदी लिया द मोतीझील से ….., बिजुरी चमके मेघा बरसे मोरनी बाघा मां बोले आधी रात मां—- के कजरी गीत पर दीपांजलि ग्रुप की ओर से नृत्य पेश किया गया.जिसे लोगों ने काफी सराहा. विपुल नायक के निर्देशन में यह कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया था.एक्वा वर्ल्ड में आयोजित आया सावन झूम के में कार्यक्रम के दौरान बारिश भी होने लगी.वहीं बच्चियों के लिए नृत्य प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया.जिसमें आइबी चक्रवर्ती प्रथम, दिशा बनर्जी द्वितीय व श्रेयम झा तृतीय रही. इस अवसर पर सावन क्वीन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.तीन राउंड में हुए इस प्रतियोगिता में विपासा दास सावन क्वीन बनी. वहीं सिम्मी रनर अप व माला शर्मा तीसरे स्थान पर रही. कार्यक्रम में निर्णायक मंडली में शर्मिष्ठा मजूमदार व गार्गी सोम उपस्थित थी. सभी विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया.बारिश के कारण मेंहदी लगाओ प्रतियोगिता का आयोजन नहीं किया जा सका . कार्यक्रम में काफी संख्या में महिलाएं व बच्चियां उपस्थित थी.
पिया मेंहदी लिया द मोतीझील से.....देखकर लगायें
तसवीर : है विपासा दास सावन क्वीन वरीय संवाददाता रांची : पिया मेंहदी लिया द मोतीझील से ….., बिजुरी चमके मेघा बरसे मोरनी बाघा मां बोले आधी रात मां—- के कजरी गीत पर दीपांजलि ग्रुप की ओर से नृत्य पेश किया गया.जिसे लोगों ने काफी सराहा. विपुल नायक के निर्देशन में यह कार्यक्रम प्रस्तुत किया […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है