रत्ना निखिल भारत बंगीय साहित्य सम्मेलन की अध्यक्ष बनी
रांची : रत्ना रॉय निखिल भारत बंगीय साहित्य सम्मेलन की अध्यक्ष चुनी गयी हैं. सत्र 2014-16 के लिए चुनी गयी समिति में स्निग्धा ज्योति रॉय व गौरी घोष को उपाध्यक्ष, प्रबीर लहरी को चीफ एडवाइजर, रोथिन चटर्जी को सचिव, स्वप्ना भट्टाचार्य व देवजानी बासू को सह सचिव तथा डॉ शिप्रा भट्टाचार्य को कोषाध्यक्ष चुना गया. […]
रांची : रत्ना रॉय निखिल भारत बंगीय साहित्य सम्मेलन की अध्यक्ष चुनी गयी हैं. सत्र 2014-16 के लिए चुनी गयी समिति में स्निग्धा ज्योति रॉय व गौरी घोष को उपाध्यक्ष, प्रबीर लहरी को चीफ एडवाइजर, रोथिन चटर्जी को सचिव, स्वप्ना भट्टाचार्य व देवजानी बासू को सह सचिव तथा डॉ शिप्रा भट्टाचार्य को कोषाध्यक्ष चुना गया. कार्यसमिति में अंजू ठाकुर, अनीमा घोष, अशोक मुस्थापी, गौतम भट्टाचार्य, गोपाल भट्टाचार्य, गीता मित्रा, कमल बोस, केया चटर्जी, निर्मला भट्टाचार्य, पॉली रॉय, रिंकु बनर्जी, सुभ्रा चटर्जी, शिखा मुखर्जी, सुश्मिता बनर्जी, सुभाशीष मित्रा को शामिल किया गया है. चुनाव परिणामों की घोषणा श्यामा पद मुखर्जी व डॉ पंपा सेन विश्वास ने यूनियन क्लब में आयोजित बैठक में की.