कार्तिक उरांव जयंती समारोह सह जतरा का आयोजन

रांची : झारखंड आदिवासी सरना विकास समिति द्वारा सेक्टर तीन में कार्तिक उरांव जयंती समारोह सह जतरा का आयोजन हुआ. इसमें राज्यसभा सांसद समीर उरांव, सांसद संजय सेठ, विधायक रामकुमार पाहन, मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, जगलाल पाहन शामिल हुए. मुख्य वक्ता जनजाति सुरक्षा मंच के संयोजक संदीप उरांव ने कहा कि अपनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2019 2:00 AM

रांची : झारखंड आदिवासी सरना विकास समिति द्वारा सेक्टर तीन में कार्तिक उरांव जयंती समारोह सह जतरा का आयोजन हुआ. इसमें राज्यसभा सांसद समीर उरांव, सांसद संजय सेठ, विधायक रामकुमार पाहन, मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, जगलाल पाहन शामिल हुए. मुख्य वक्ता जनजाति सुरक्षा मंच के संयोजक संदीप उरांव ने कहा कि अपनी धर्म-संस्कृति और परंपरा बचाने के लिए एकजुटता जरूरी है़

इससे हमारे अस्तित्व व अस्मिता की रक्षा होगी़ केंद्रीय युवा सरना विकास समिति, झारखंड के अध्यक्ष सोमा उरांव ने कहा कि स्व कार्तिक उरांव ने लोकसभा में धर्मांतरण बिल के लिए अावाज उठायी थी़ एचइसी और बिरसा कृषि विवि की स्थापना में महती भूमिका निभायी़
झारखंड आदिवासी सरना विकास समिति के अध्यक्ष मेघा उरांव ने कहा कि बाबा कार्तिक सिर्फ जनजातियों के नहीं, बल्कि सभी वर्गों के लिए आदर्श है़ं हम उनके दिखाये रास्ते पर चल कर ही समाज का विकास कर सकते है़ं जतरा में लोहरदगा, खूंटी, कर्रा, मांडर, रातू, धुर्वा, नामकुम व रांची के दर्जनों गांव के लाेग अपने पारंपरिक वस्त्र में ढाेल, मांदर, नगाड़ों के साथ शामिल हुए.
पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किया़ बच्चों व महिलाओं के बीच कई प्रतियोगिताएं हुईं. इस अवसर पर पार्षद शुचिता रानी, नीलम तिर्की, कुमुदनी लकड़ा, बुटन महली, बिरसा भगत, सीमा टोप्पो, पाहन कंचन होरो, लोरेया उरांव, लुथरु उरांव, बुद्धराम भगत, करमपाल उरांव, जयमंत्री उरांव, मनसाय उरांव, विजय लाल उरांव आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version