लड़का 300 फुट गहरे बोरवेल में गिरा
बगलकोट (कर्नाटक). जिले के सुलीकेरी गांव में रविवार सुबह छह साल का एक लड़का एक खुली बोरवेल में गिर गया, जिसके बाद प्राधिकारियों ने बचाव अभियान शुरू कर दिया. बगलकोट के उपायुक्त पीए मेघनावर ने कहा,’उसे बचाने के लिए कोशिशें जारी हैं. तिपन्ना हट्टी दोपहर दो बज कर 15 मिनट पर अपने पिता के गन्ने […]
बगलकोट (कर्नाटक). जिले के सुलीकेरी गांव में रविवार सुबह छह साल का एक लड़का एक खुली बोरवेल में गिर गया, जिसके बाद प्राधिकारियों ने बचाव अभियान शुरू कर दिया. बगलकोट के उपायुक्त पीए मेघनावर ने कहा,’उसे बचाने के लिए कोशिशें जारी हैं. तिपन्ना हट्टी दोपहर दो बज कर 15 मिनट पर अपने पिता के गन्ने की खेत में स्थित 300 फुट गहरे बोरवेल में गिर गया. वह वहां अपने 12 साल के एक रिश्तेदार के साथ गया था. लड़का 150 फुट की गहरायी पर फंसा है. बचावकर्ता उस तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. इस समय अभियान में दो अर्थ मूविंग मशीनें लगी हुई हैं. मेघनावार ने कहा कि बच्चे को जिंदा रखने के लिए बोरवेल में ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है. उन्होंने कहा, ‘हम बच्चे की आवाज सुन सकते हैं, वह अम्मा, अम्मा चिल्ला रहा है.’