20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस का सत्यापन अभियान : 2993 मृतकों को वारंट लेकर खोज रही थी पुलिस

अमन तिवारी, रांची : कोर्ट से वारंट लेकर पुलिस जिन अपराधियों की तलाश कर रही थी, उनमें 2993 वारंटी सत्यापन में मृत निकले. पुलिस ने संबंधित वारंटी के परिवार से मृत प्रमाण पत्र लेकर वारंट का निष्पादन किया. इस बात की पुष्टि जिलों के अलावा रेल धनबाद व रेल जमशेदपुर से फरार वारंटियों के संबंध […]

अमन तिवारी, रांची : कोर्ट से वारंट लेकर पुलिस जिन अपराधियों की तलाश कर रही थी, उनमें 2993 वारंटी सत्यापन में मृत निकले. पुलिस ने संबंधित वारंटी के परिवार से मृत प्रमाण पत्र लेकर वारंट का निष्पादन किया. इस बात की पुष्टि जिलों के अलावा रेल धनबाद व रेल जमशेदपुर से फरार वारंटियों के संबंध में प्राप्त ब्योरे के आधार पर पुलिस द्वारा तैयार आंकड़ों से हुई है.

आंकड़ों के अनुसार, सभी जिलों में एक सितंबर 2018 से लेकर 15 सितंबर 2019 के बीच फरार वारंटियों की संख्या 31939 थी. कोर्ट के निर्देश पर पुलिस फरार वारंटियों के खिलाफ गिरफ्तारी की कार्रवाई कर रही है. पूर्व में इस बाबत अभियान चलाया जा चुका है.
आंकड़ों के अनुसार, रांची जिले में 1320 वारंटी सत्यापन में मृत निकले. इस मामले में दूसरा स्थान पर पलामू रहा. वहां 523 वारंटी सत्यापन में मृत निकले. जबकि तीसरा स्थान हजारीबाग का रहा. वहां 343 वारंटी मृत निकले.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, कई बार ऐसा होता है कि जीवित व्यक्ति के खिलाफ वारंट जारी होता है, लेकिन पुलिस के पास तामिला के लिए पड़ा रह जाता है. ऐसे में जब कभी वारंटी की मृत्यु हो जाती है, तब भी वह पुलिस की नजर में फरार चल रहा होता है.
वारंट का तामिला नहीं होने की वजह से वारंटी का सत्यापन नहीं हो पाता. जब कभी इनके खिलाफ अभियान चलाया जाता है, तब सत्यापन के दौरान ऐसे फरार वारंटी के मृत होने की जानकारी मिलती है.
सत्यापन के दौरान मृत वारंटियों के जिलेवार आंकड़े
खूंटी 403
गुमला 346
रांची 332
पलामू 233
लातेहार 164
धनबाद 146
चाईबासा 131
गढ़वा 126
लोहरदगा 126
गढ़वा 126
सिमडेगा 113
चतरा 108
जमशेदपुर 102
गिरिडीह 98
हजारीबाग 92
सरायकेला 73
देवघर 71
बोकारो 64
साहेबगंज 61
गोड्डा 49
पाकुड़ 32
रेल धनबाद 31
दुमका 26
कोडरमा 24
रामगढ़ 21
जामताड़ा 16
रेल जमशेदपुर 05

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें