लता दीदी के साथ गाये 327 गाने

किशोर कुमार के जन्मदिन पर विशेषलाइफ रिपोर्टर @ रांचीसिंगर किशोर कुमार को कौन नहीं जानता. अपनी उलटी-सीधी हरकत के लिए प्रसिद्ध किशोर दा ने 90 फिल्मों में गाना गाया है. वे बेस्ट सिंगर के साथ-साथ म्यूजिशियन, एक्टर, डायरेक्टर और स्क्रप्टि राइटर भी रह चुके हैं. लता दी के साथ उन्होंने 327 गाने गाये हैं. किशोर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2014 10:00 PM

किशोर कुमार के जन्मदिन पर विशेषलाइफ रिपोर्टर @ रांचीसिंगर किशोर कुमार को कौन नहीं जानता. अपनी उलटी-सीधी हरकत के लिए प्रसिद्ध किशोर दा ने 90 फिल्मों में गाना गाया है. वे बेस्ट सिंगर के साथ-साथ म्यूजिशियन, एक्टर, डायरेक्टर और स्क्रप्टि राइटर भी रह चुके हैं. लता दी के साथ उन्होंने 327 गाने गाये हैं. किशोर दा डूएट गानों के लिए प्रसिद्ध थे. वह हिंदी के साथ तमिल, मराठी, असमी, गुजराती, कन्नर, भोजपुरी, मलयालम और उडि़या फिल्म के लिए भी गीत गा चुके हैं. इनकी खासियत रही है कि यह देव आनंद से लेकर राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन तक के लिए अपनी आवाज दी. किशोर दा को एक्टिंग में लाने का श्रेय इनके मंझले भाई अनूप कुमार को जाता है. किशोर कुमार का जन्म 4 अगस्त 1929 में मध्य प्रदेश के खंडवा शहर में हुआ था. वह तीन भाई थे, इसमें बड़े भाई अशोक कुमार, मंझले भाई अनूप कुमार थे. किशोर कुमार का नाम आभाष कुमार गांगुली था, जो फिल्म इंडस्ट्री में आने के बाद बदल गया. दो फिल्में चलती का नाम गाड़ी और बढ़ती का नाम दाढ़ी में तीनों भाई ने काम किया है. ये भी जानिएअपने घरों के बाहर मेंटल हॉस्पिटल लिख कर रखते थेप्रोड्यूसर को अपने पीछे दौड़ाते थेकेएल सेहगल की मिमिकरी करते थेविश्व सूत्री कार्यक्रम का विरोध किया था 82-87 तक अमिताभ बच्चन के लिए गाना नहीं गया, क्योंकि अमिताभ ने उनके फिल्म में गेस्ट रोल करने से मना किया थाराजेश खन्ना की आवाज माने जाते थे किशोर दाबॉलीवुड में सबसे टॉप हिरोइन से शादी की. इसमें रूमा घोष, मधुबाला, योगिता बाली और लिना चंद्रावरकर शामिल थीं.सत्यजीत रॉय की भतीजी थी किशोर दा की पहली पत्नी रूमा घोष

Next Article

Exit mobile version