Loading election data...

तमाड़ से चुनाव लड़ सकता है पूर्व कुख्यात नक्सली कुंदन पाहन, NIA कोर्ट ने दे दी अनुमति

रांची : झारखंड के सबसे कुख्यात नक्सलियों में शुमार रहा कुंदन पाहन तमाड़ से विधानसभा चुनाव लड़ सकता है. रांची स्थित नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एआइए) कोर्ट के जज नवनीत कुमार ने कुंदन पाहन को चुनाव लड़ने की अनुमति दे दी है. रमेश सिंह मुंडा हत्याकांड समेत 58 कांडों के आरोपित ने चुनाव लड़ने की इच्छा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2019 4:03 PM

रांची : झारखंड के सबसे कुख्यात नक्सलियों में शुमार रहा कुंदन पाहन तमाड़ से विधानसभा चुनाव लड़ सकता है. रांची स्थित नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एआइए) कोर्ट के जज नवनीत कुमार ने कुंदन पाहन को चुनाव लड़ने की अनुमति दे दी है. रमेश सिंह मुंडा हत्याकांड समेत 58 कांडों के आरोपित ने चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर करते हुए कोर्ट में याचिका दाखिल की थी कि उसे नामांकन दाखिल करने की अनुमति दी जाये.

एनआइए कोर्ट के जज नवनीत कुमार ने उसकी याचिका को स्वीकार करते हुए चुनाव लड़ने की अनुमति दे दी. इसके पहले इसी कोर्ट ने विधायक रमेश सिंह मुंडा की हत्या की साजिश रचने के जुर्म में जेल में बंद तमाड़ के पूर्व विधायक राजा पीटर को जेल से नामांकन दाखिल करने की अनुमति दे दी थी. इसके बाद उम्मीद की जा रही है कि विधायक हत्याकांड के दो आरोपी कुंदन पाहन और राजा पीटर तमाड़ से एक-दूसरे के खिलाफ उम्मीदवार हो सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version