रांची : आजसू पार्टी ने 2019 विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को 11 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. राज्य गठन के बाद तीसरी बार भाजपा और आजसू पार्टी में समझौता नहीं हो पाया.
आजसू ने 17 सीटों की मांग भाजपा से की थी. भाजपा इस पर सहमत नहीं हो पायी. भाजपा और आजसू के बीच इससे पूर्व केवल पिछले चुनाव में ही सीटों की शेयरिंग हो पायी थी. 2014 के चुनाव आजसू पार्टी आठ सीटों पर चुनाव लड़ी थी. पार्टी पांच सीटों पर जीती थी.
आजसू 2009 के विधानसभा चुनाव में 54 सीटों पर चुनाव लड़ा था. इसमें पांच सीटों पर आजसू को जीत मिली थी. पार्टी की जमानत 45 सीटों पर जब्त हो गयी थी. पार्टी को सभी सीटों पर मिलाकर कुल 7.55 फीसदी वोट मिला था. 2005 में आजसू 40 सीटों पर लड़ा था. इसमें पार्टी सिल्ली और रामगढ़ सीट ही जीत पायी थी. 37 सीटों पर पार्टी की जमानत जब्त हो गयी थी.