रांची : झारखंड में एनडीए गंठबंधन में तकरार देखने को मिल रही है. यहां केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) ने 50 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की घोषणा मंगलवार को की है.
एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा है कि हमारी पार्टी की राज्य इकाई ने फैसला किया है कि एलजेपी झारखंड में 50 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी. चिराग पासवान ने कहा है कि आज शाम उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जाएगी.
आपको बता दें कि सूबे में भाजपा का गंठबंधन आजसू के साथ था जो सोमवार को टूट गया है. आजसू ने अपने 12 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. इस सूची में कुछ उम्मीदवार ऐसे हैं जो भाजपा उम्मीदवार को टक्कर देंगे.