बेड़ो : इटकी में ट्रक के नीचे जा घुसी बाइक एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर

मृतक सूरज लोहरा इटकी का िनवासी था बेड़ो : नरकोपी थाना क्षेत्र के मुरकटी गांव के समीप बेड़ो-लोहरदगा मार्ग पर बाइक व ट्रक की टक्कर में बाइक चालक की मौत हो गयी जबकि पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना मंगलवार दोपहर की है. घायल को सीएचसी में उपचार के बाद रिम्स […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2019 12:51 AM
मृतक सूरज लोहरा इटकी का िनवासी था
बेड़ो : नरकोपी थाना क्षेत्र के मुरकटी गांव के समीप बेड़ो-लोहरदगा मार्ग पर बाइक व ट्रक की टक्कर में बाइक चालक की मौत हो गयी जबकि पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना मंगलवार दोपहर की है.
घायल को सीएचसी में उपचार के बाद रिम्स रेफर किया गया है. वहीं मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पहचान सूरज लोहरा उर्फ कोका (25 वर्ष, पिता कमल लोहरा) के रूप में की गयी. जबकि घायल का नाम बुधराम उरांव (23 वर्ष, पिता सरवा उरांव) है. दोनों इटकी थाना क्षेत्र के नारी गांव के निवासी हैं.
बाइक (जेएच01एच-9780) से भंडरा थाना के जमगांई गांव मेहमानी जा रहे थे. टेंपो से पास लेने के दौरान बाइक सामने से आ रहे ट्रक (सीजी05एसी-9200) से जा टकरायी. बाइक टक्कर के बाद ट्रक के नीचे जा घुसी व दो टुकड़ों में बंट गयी. ग्रामीणों ने घायल को निकाल कर सीएचसी पहुंचाया. बाइक चालक ने हेलमेट पहन रखा था. जो दुर्घटना में दो टुकड़ा हो गया.

Next Article

Exit mobile version