प्रभात खबर मॉनसून धमाका : उपहार पाकर खुश हुए पाठक

ओरमांझी/सिकिदिरी : प्रभात खबर मॉनसून धमाका के तहत मंगलवार को लाल बहादुर शास्त्री चौक स्थित राज स्टूडियो, बैंक चौक सिकिदिरी व चंदवे चौक के समीप स्टॉल लगाकर पाठकों के बीच उपहार वितरण किया गया. पाठक निर्धारित समय से पहले ही फार्म में 75 कूपन चिपका कर कूपन स्क्रैच के लिए स्टॉल पर पहुंचने लगे थे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2019 12:52 AM
ओरमांझी/सिकिदिरी : प्रभात खबर मॉनसून धमाका के तहत मंगलवार को लाल बहादुर शास्त्री चौक स्थित राज स्टूडियो, बैंक चौक सिकिदिरी व चंदवे चौक के समीप स्टॉल लगाकर पाठकों के बीच उपहार वितरण किया गया.
पाठक निर्धारित समय से पहले ही फार्म में 75 कूपन चिपका कर कूपन स्क्रैच के लिए स्टॉल पर पहुंचने लगे थे. स्टॉल लगने पर सभी ने एक-एक कर कूपन स्क्रैच किया. बसंत कुमार राम को साइकिल, कृष्णकांत शर्मा को इलेक्ट्रिक केतली, मुन्ना कुमार को प्लास्टिक केंट, भास्कर भारती को रिस्ट वाच, नेसार अहमद अंसारी, कैलाश लोहरा व रज्जाक अनीश को स्नैक्स सेट, अंगद कुमार, नूतन उरांव, अजय कुमार महतो व संजय कच्छप को प्लास्टिक कंटेनर, लक्ष्मण कुमार, जीतू साहू व मदन उरांव को कॉफी मग, चाडू गांव के अजय कुमार महतो को डिनर सेट, बीआइटी चंदवे में कलीम अली खान को स्नैक्स सेट, अल्तमश राजा को थर्मस व जीतू साहू को कॉफी मग मिला.
इसके अलावे अन्य सभी पाठकों को स्क्रैच में कप सेट, मचिया, टब सहित अन्य सामान उपहार स्वरूप मिला. उपहार पाकर पाठक काफी खुश थे. अखबार पढ़ने के साथ कुछ न कुछ उपहार मिलने पर पाठकों ने प्रभात खबर की प्रशंसा की.