झारखंड के उत्पादों को विदेशों में उपलब्ध कराया जायेगा बाजार
रांची : मिड करियर इंटरेक्शन प्रोग्राम के तहत आइएफएस अधिकारी नीतू भूषण ने झारखंड चेंबर के पदाधिकारियों के साथ मंगलवार को चेंबर भवन में बैठक की. श्रीमति भूषण ने झारखंड से निर्यात होनेवाली वस्तुओं पर प्रमुखता से बात की. उन्होंने कहा कि चेंबर राज्य के उत्पादकों और निर्यातकों के लिए मध्यस्थता की भूमिका निभाये. विदेश […]
रांची : मिड करियर इंटरेक्शन प्रोग्राम के तहत आइएफएस अधिकारी नीतू भूषण ने झारखंड चेंबर के पदाधिकारियों के साथ मंगलवार को चेंबर भवन में बैठक की. श्रीमति भूषण ने झारखंड से निर्यात होनेवाली वस्तुओं पर प्रमुखता से बात की. उन्होंने कहा कि चेंबर राज्य के उत्पादकों और निर्यातकों के लिए मध्यस्थता की भूमिका निभाये.
विदेश मंत्रालय उत्पाद को विदेशों में बाजार उपलब्ध कराने में हरसंभव सहयोग करेगा. झारखंड चेंबर के महासचिव धीरज तनेजा ने श्रीमती भूषण को उन वस्तुओं की सूची सौंपी, जिन्हें अमेरिका, यूरोपीय और खाड़ी देशों में निर्यात किया जा सकता है. श्री तनेजा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा निर्यात संवर्द्धन सुविधाओं और गतिविधियों की कमी के कारण वस्तुओं के निर्यात में कठिनाइयां हो रही है.
झारखंड में ये चीजें आसानी से उपलब्ध : श्री तनेजा ने कहा कि राज्य में ऑर्गेनिक शहद, सब्जियां, हस्तशिल्प वस्तुएं, हैंडीक्राफ्ट उत्पाद जैसी वस्तुएं आसानी से उपलब्ध हैं. विदेशों में इसकी काफी मांग है. राज्य में हैंडहोल्डिंग और सुविधा केंद्र के अभाव के कारण उत्पादकों को लाभ नहीं मिल रहा है. बैठक में झारखंड चेंबर के उपाध्यक्ष राम बांगड़, प्रवीण जैन छाबड़ा आदि मौजूद थे.