रांची : पुरस्कार पाकर गदगद हुए विजेता पाठक
प्रभात खबर माॅनसून धमाका का उपहार वितरण कार्यक्रम रांची : प्रभात खबर माॅनसून धमाका का उपहार वितरण मंगलवार को माेरहाबादी, बरियातू व बूटी मोड़ के पाठकों के बीच किया गया. पाठक स्नैक्स सेट, इलेक्ट्रिक केतली, प्लास्टिक कंटेनर, कॉफी मग पुरस्कार में पाकर गदगद हो गये. सुबह 10 बजे कार्यक्रम शुरू हुआ. स्क्रैच करने व पुरस्कार […]
प्रभात खबर माॅनसून धमाका का उपहार वितरण कार्यक्रम
रांची : प्रभात खबर माॅनसून धमाका का उपहार वितरण मंगलवार को माेरहाबादी, बरियातू व बूटी मोड़ के पाठकों के बीच किया गया. पाठक स्नैक्स सेट, इलेक्ट्रिक केतली, प्लास्टिक कंटेनर, कॉफी मग पुरस्कार में पाकर गदगद हो गये. सुबह 10 बजे कार्यक्रम शुरू हुआ. स्क्रैच करने व पुरस्कार पाने के लिए भीड़ लग गयी थी.
प्रभात खबर द्वारा पाठकों के लिए तीन माह पहले माॅनसून धमाका के तहत कूपन को संग्रहित कर कूपन फाॅर्म चिपकाने व पुरस्कार पाने की प्रतियोगिता का अायोजन किया गया था. इसके विजेताओं को सम्मानित किया जा रहा है. पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में प्रसार विभाग के कर्मचारी मौजूद थे.
माेरहाबादी, बरियातू व बूटी मोड़ के विजेता
कलावती खलखो (स्नैक्स सेट), कार्तिक उरांव वसूरज समद (स्नैक्स सेट), मो जमालुद्दीन अंसारी,पिंकी मिंज, अनिता केडिया,संजीव केराई, मीना महेश्वरी (सभी को प्लास्टिक कंटेनर), सलोनी मुंडू व प्रिया कुमारी (इलेक्ट्रिक केतली).