बुढ़मू : चिमनी गिरने से चार मजदूर घायल

बुढ़मू : बाड़े महलीपारा में साप्ताहिक बाजार के सामने ईंट-भट्ठा के लिए बन रही चिमनी गिरने से चार मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना मंगलवार दोपहर की है. जानकारी के अनुसार बाड़े महलीपारा में चकमे के रामसवेक साहू द्वारा नया ईंट भट्ठा खोला गया है और इसके लिए नयी चिमनी बनायी जा रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2019 12:59 AM
बुढ़मू : बाड़े महलीपारा में साप्ताहिक बाजार के सामने ईंट-भट्ठा के लिए बन रही चिमनी गिरने से चार मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना मंगलवार दोपहर की है. जानकारी के अनुसार बाड़े महलीपारा में चकमे के रामसवेक साहू द्वारा नया ईंट भट्ठा खोला गया है और इसके लिए नयी चिमनी बनायी जा रही थी. करीब 120 फीट ऊंचाई तक चिमनी की जोड़ाई हो चुकी है.
मंगलवार को इतनी ऊंचाई पर चार मजदूर कार्य कर रहे थे, तभी चिमनी भरभरा कर गिर गयी, जिससे चारों मजदूर गिर कर बुरी तरह से घायल हो ये. भट्ठा संचालक द्वारा चारों का इलाज निजी अस्पताल में कराया जा रहा है. वहीं मामले में भट्ठा में कार्यरत मजदूर कुछ भी नहीं बोल रहे हैं. साप्ताहिक बाजार में आये ग्रामीणों ने बताया कि मजदूर बेटे को घायल देख कर एक पिता बदहवास हो गया.
उसका भी निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना का कारण चिमनी निर्माण में घटिया ईंट का प्रयोग बताया जा रहा है. मामले में थाना प्रभारी सिद्धेश्वर महथा ने बताया कि मामले की जांच हो री है. वहीं भट्ठा संचालक रामसेवक साहू ने बताया कि घायलों का इलाज चल रहा है. सभी की हालत खतरे से बाहर है.

Next Article

Exit mobile version