शिक्षक नियुक्ति में आवेदन के लिए नहीं लगेगा शुल्क
रांची: शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफल विद्यार्थियों से शिक्षक नियुक्ति के आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा. शिक्षा विभाग द्वारा नियुक्ति को लेकर तैयार प्रस्ताव में यह तय किया गया है. 11 जून को जिला शिक्षा अधीक्षक की होनेवाली बैठक में इस आशय का निर्देश डीएसइ को दिया जायेगा. नियुक्ति नियमावली में शुल्क […]
रांची: शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफल विद्यार्थियों से शिक्षक नियुक्ति के आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा. शिक्षा विभाग द्वारा नियुक्ति को लेकर तैयार प्रस्ताव में यह तय किया गया है.
11 जून को जिला शिक्षा अधीक्षक की होनेवाली बैठक में इस आशय का निर्देश डीएसइ को दिया जायेगा. नियुक्ति नियमावली में शुल्क का निर्धारण नहीं किया गया है. नियमावली में कहा गया था कि शुल्क का निर्धारण मानव संसाधन विकास विभाग द्वारा किया जायेगा.
जैक जारी करेगा टेट का ओएमआर शीट : झारखंड एकेडमिक काउंसिल शिक्षक पात्रता परीक्षा का ओएमआर शीट जारी करेगा. ओएमआर शीट ऑनलाइन जारी किया जायेगा. इससे विद्यार्थियों को रिजल्ट रिजेक्ट होने के कारण की जानकारी मिलेगी. परीक्षा का आंसर शीट जारी नहीं किया जायेगा.