झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 पहला चरण : आज नामांकन का अंतिम दिन
रांची : राज्य में पहले चरण के चुनाव में नामांकन का अंतिम दिन बुधवार को है. 13 विधानसभा सीटों के लिए दिन के 11 से दोपहर तीन बजे तक नामांकन किया जा सकेगा. निर्वाची पदाधिकारी तीन बजे के पूर्व तक पहुंचनेवाले प्रत्याशियों का नामांकन स्वीकार करेंगे. अब तक सबसे ज्यादा 12 प्रत्याशियों ने डालटेनगंज व […]
रांची : राज्य में पहले चरण के चुनाव में नामांकन का अंतिम दिन बुधवार को है. 13 विधानसभा सीटों के लिए दिन के 11 से दोपहर तीन बजे तक नामांकन किया जा सकेगा. निर्वाची पदाधिकारी तीन बजे के पूर्व तक पहुंचनेवाले प्रत्याशियों का नामांकन स्वीकार करेंगे. अब तक सबसे ज्यादा 12 प्रत्याशियों ने डालटेनगंज व भवनाथपुर में पर्चा भरा है.
वहीं, चतरा से 03, गुमला से 02, बिशुनपुर से 06, लोहरदगा से 05, मनिका से 01, लातेहार से 01, पांकी से 07, विश्रामपुर से 10, छतरपुर से 03, हुसैनाबाद से 06 व गढ़वा से 07 से प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. 14 नवंबर को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की जायेगी. 16 को नाम वापस लेने की अंतिम तिथि है. पहले चरण के लिए 30 नवंबर को मतदान होना है.