15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 : समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचते रहे प्रत्याशी, आज स्क्रूटनी

रांची : पहले चरण के चुनाव को लेकर नामांकन के आखिरी दिन बुधवार को सभी 13 विधानसभा क्षेत्रों के उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कर दिया. गुरुवार को उम्मीदवारों के नाम की स्क्रूटनी होगी, जबकि 16 नवंबर को उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे. इससे पहले उम्मीदवार अपने समर्थकों के साथ परचा दाखिल करने आते रहे. […]

रांची : पहले चरण के चुनाव को लेकर नामांकन के आखिरी दिन बुधवार को सभी 13 विधानसभा क्षेत्रों के उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कर दिया. गुरुवार को उम्मीदवारों के नाम की स्क्रूटनी होगी, जबकि 16 नवंबर को उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे. इससे पहले उम्मीदवार अपने समर्थकों के साथ परचा दाखिल करने आते रहे. कई प्रत्याशी गाजेबाजे व समर्थकों के साथ समाहरणालय पर्चा दाखिल करने पहुंचे थे.

छतरपुर विधानसभा क्षेत्र से किशोर, पुष्पा सहित 11 ने भरा पर्चा : बुधवार को छतरपुर विधानसभा क्षेत्र से 11 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. इसी के साथ इस विधानसभा क्षेत्र से नामांकन करने वाले कुल प्रत्याशियों की संख्या 14 हो गयी. बुधवार को आजसू प्रत्याशी के रूप में विधायक राधाकृष्ण किशोर ने पर्चा दाखिल किया. किशोर के साथ पार्टी के गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, पार्टी प्रवक्ता देवशरण भगत थे. वहीं भाजपा प्रत्याशी पुष्पा देवी ने नामांकन दाखिल किया. पुष्पा देवी के नामांकन में कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने भाग लिया. जबकि नामांकन सभा में राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भाग लिया.

इसके अलावा बुधवार को जिन प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया, उसमें महागठबंधन के विजय राम, सपा से नरेश कुमार भारती, बसपा के बीरेंद्र कुमार पासवान, लोजपा से डॉ शशिकांत कुमार, जय प्रकाश जनता दल से सुमित्रा पासवान, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया से अवधेश राम, सीपीआइ से जनेश्वर राम, निर्दलीय राहुल कुमार राम, निर्दलीय बसंत कुमार ज्योति ने नामांकन परचा दाखिल किया. नामांकन एसडीओ एनके गुप्ता के समक्ष दाखिल किया गया.

पांकी सीट : बिट्टू, शशिभूषण सहित 10 ने भरा पर्चा : पांकी विधानसभा क्षेत्र से विधायक देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह ने महागठबंधन प्रत्याशी के रूप में पर्चा दाखिल किया. भाजपा प्रत्याशी के रूप में डॉ शशिभूषण मेहता, लोक जनशक्ति पार्टी के रामदेव प्रसाद यादव, बहुजन समाज पार्टी के मोहम्मद आलम, टीएमसी से सुरेंद्र यादव, राष्ट्रीय महिला पार्टी से लुवन्ती कुमारी, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में कमता ठाकुर, राजन कुमार, मुमताज खान, नीरज कुमार ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया.

गढ़वा में 12 और भवनाथपुर में 18 प्रत्याशियों ने नामांकन किया

गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के लिए 12 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया

इनमें भाजपा से सत्येंद्रनाथ तिवारी, जदयू से डॉ पतंजली केसरी, एआइएमआइएम से डॉ एमएन खान, भाकपा माले से कालीचरण मेहता, शिवसेना से मनीष कुमार गुप्ता, आम आदमी पार्टी से उमा देवी, बहुजन मुक्ति पार्टी से गोरखनाथ महतो, राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी से विकास कुमार के अलावा निर्दलीय शशिकांत तिवारी, बिहारी विश्वकर्मा, दिलीप कुमार तिवारी व कुलदीप पासवान शामिल है़ इसके पूर्व भी सोमवार को सात प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था़ इस प्रकार अब गढ़वा विधानसभा क्षेत्र से कुल 19 प्रत्याशी मैदान में आ गये है़

इसी तरह भवनाथपुर विस से अंतिम दिन 18 (दूसरे सेट में नामांकन करनेवाले प्रत्याशियों को छोड़ कर) प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया़ इसमें निर्दलीय प्रत्याशी अनंत प्रताप देव, भाजपा प्रत्याशी भानु प्रताप शाही, तृणमूल कांग्रेस के कन्हैया चौबे, टीडीपी के अजय कुमार रोशन, लोजपा से रेखा चौबे, निर्दलीय अभय कुमार पांडेय, जदयू से शकुंतला जायसवाल, जनता पार्टी से मुन्ना प्रसाद, निर्दलीय मानस सिन्हा, रूपेश कुमार अनमोल, भानू राम, शंकर प्रिय राम, इकबाल सिंह, किशुन राम, अरूणदेव कुमार, लवकुश प्रजापति, चंद्रदेव प्रसाद, रामविनय कुमार ने नामांकन पत्र दाखिल किया़ इस प्रकार अब भवनाथपुर विस में कुल 30 प्रत्याशी मैदान में आ गये है़ं

डालटनगंज विस से आलोक, संजय सहित 11 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी आलोक कुमार चौरसिया सहित 11 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया. भाजपा प्रत्याशी आलोक चौरसिया के साथ नामांकन दाखिल करने के वक्त रांची सांसद संजय सेठ, पलामू सांसद वीडी राम, प्रदेश मंत्री मनोज सिंह भी थे.

पलामू जिला परिषद के उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पर्चा भरा. जबकि जदयू प्रत्याशी शैलेंद्र कुमार शैलू, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की विजेता वर्मा, शिव सेना के संतोष कुमार दुबे, निर्दलीय प्रत्याशी अनुज कुमार ठाकुर, ब्रजेश कुमार, महेद्र सिंह, अरुण तिवारी, दिनेश कांस्यकार, रामसुंदर मुंडा ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. गुरुवार को नामांकन पत्रों की जांच होगी.

हुसैनाबाद सीट : 20 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया

हुसैनाबाद, हरिहरगंज विधान सभा क्षेत्र से 20 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. नामांकन करने वालों में जेवीएम से वीरेंद्र कुमार, आप पार्टी से कन्हैया कुमार, लोजपा से आनंद प्रताप सिंह, बसपा से शेर अली, आजसू से कुश्वाहा शिवपूजन मेहता, विनोद कुमार सिंह, सुहैलदेव समाज पार्टी से नरेश राम राजवार, जयप्रकाश जनता दल से सुनील कुमार, अांबेडकरकृत पार्टी से श्रवण कुमार, जबकि निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में प्रदीप कुमार, नरेश कुमार पासवान, अजय प्रसाद गुप्ता, सोनल सिंह, जितेंद्र कुमार, प्रफ्फुल कुमार सिंह, विवेकानंद सिंह, कृष्णा राम, रजनीश कुमार रजक, लवकेश कुमार सिंह, लोकनाथ यादव ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया.

विश्रामपुर विस .चंद्रवंशी, ददई, अंजू सहित 13 ने भरा पर्चा : पलामू के विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र से 13 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. इनमें भाजपा प्रत्याशी के रूप में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, महागठबंधन प्रत्याशी चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे सहित 13 लोगों ने पर्चा भरा.

चंद्रवंशी व ददई के अलावा जिन लोगों ने पर्चा दाखिल किया, उसमें झाविमो प्रत्याशी अंजु सिंह, सपा के मधेश्वर महतो, नेशनल यूथ पार्टी के ब्रजेश प्रसाद यादव, आम आदमी पार्टी के डॉ मसरूर अहमद खान, भाकपा माले रेड स्टार के डॉ अनिल मिस्त्री, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लक्ष्मण सिंह, सुनील पांडेय, अमृत शुक्ला, सुंदर शाह, पड़वा के जिप सदस्य गीता मेहता, रामचंद्र राम ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया.

गुमला से 14 व बिशुनपुर से 12 ने किया नामांकन : गुमला व बिशुनपुर विधानसभा सीट के लिए बुधवार को गुमला से 12 व बिशुनपुर से छह उम्मीदवारों ने नामांकन किये. जबकि पूर्व में गुमला से दो व बिशुनपुर से छह नामांकन हो चुका था. इस प्रकार गुमला विधानसभा से 14 व बिशुनपुर से 12 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है.भाजपा के उम्मीदवारों के नामांकन में सीएम रघुवर दास शामिल हुए. वहीं झापा के उम्मीदवार के नामांकन में एनोस एक्का गुमला पहुंचे थे.

चतरा विस क्षेत्र सात ने किया नामांकन

चतरा विधानसभा क्षेत्र के लिए सात प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. इसमें भाजपा के जनार्दन पासवान, जेवीएम के तिलेश्वर राम, सीपीआइएम के नरेश भारती, जदयू के केदार भुइयां, निर्दलीय कृष्णा रविदास, नागरिक अधिकार पार्टी के कौलेश्वर कुमार भोगता व निर्दलीय मनोज भुइयां शामिल हैं.

चतरा विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पर्चा दाखिल करनेवालों की संख्या 10 हो गयी. भाजपा व जेवीएम के प्रत्याशी के नामांकन के दौरान काफी संख्या में लोग पहुंचे थे. सोमवार को राजद प्रत्याशी सत्यानंद भोगता, बसपा के गौतम रविदास व निर्दलीय संदीप कुमार ने पर्चा दाखिल किया था. भाजपा प्रत्याशी के नामांकन में बिहार के मंत्री सह झारखंड प्रभारी नंदकिशोर यादव, सांसद सुनील सिंह, हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल यहां पहुंचे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें