Advertisement
झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 : पहले चरण के लिए 227 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा, आज होगी नामांकन पत्रों की जांच
रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 13 सीटों पर नामांकन प्रक्रिया बुधवार को समाप्त हो गयी. 30 नवंबर को मतदान होना है. पहले चरण में 227 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. अंतिम दिन नामांकन करने वालों में रामचंद्र चंद्रवंशी, राधाकृष्ण किशोर, वैद्यनाथ राम, ददई दुबे, सत्येंद्र तिवारी, आलोक चौरसिया, प्रकाश राम, […]
रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 13 सीटों पर नामांकन प्रक्रिया बुधवार को समाप्त हो गयी. 30 नवंबर को मतदान होना है. पहले चरण में 227 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. अंतिम दिन नामांकन करने वालों में रामचंद्र चंद्रवंशी, राधाकृष्ण किशोर, वैद्यनाथ राम, ददई दुबे, सत्येंद्र तिवारी, आलोक चौरसिया, प्रकाश राम, सुखदेव भगत, भानु प्रताप शाही, कुशवाहा शिवपूजन मेहता आदि शामिल हैं.
पहले चरण के लिए पलामू जिले से कुल 99 नामांकन हुए हैं. सबसे अधिक 31 नामांकन गढ़वा जिले की भवनाथपुर विधानसभा सीट से हुए हैं.
आज होगी नामांकन पत्रों की जांच
पहले चरण में जिन विधानसभा सीटों पर नामांकन हुआ है, उसके नामांकन पत्रों की जांच 14 नवंबर को होगी. 16 नवंबर तक नाम वापस लिये जा सकेंगे. पहले चरण में चतरा के एक, गुमला के दो, लोहरदगा के एक, लातेहार के दो सीटों पर मतदान होना है. इसके अतिरिक्त पलामू के पांच तथा गढ़वा के दो विधानसभा सीटों पर भी मतदान होना है.
पहला चरण : भवनाथपुर सीट पर सबसे अधिक नामांकन
सीट नामांकन
चतरा 10
गुमला 14
बिशुनपुर 12
लोहरदगा 16
मनिका 13
लातेहार 13
पांकी 17
डालटनगंज 20
बिश्रामपुर 23
सीट नामांकन
छतरपुर 14
हुसैनाबाद 25
गढ़वा 19
भवनाथपुर 31
दूसरा चरण : अब तक छह नामांकन
दूसरे चरण के चुनाव के लिए दो दिनों में कुल छह नामांकन हो गये हैं. बुधवार को पांच नामांकन हुए हैं. पहले दिन 11 नवंबर को एक नामांकन हुआ था. जमशेदपुर पूर्वी से तीन, जमशेदपुर पश्चिमी से एक, मझगांव से एक, तोरपा में एक नामांकन हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement