एचइसी का स्थापना दिवस आज, पहली बार निकलेगी झांकी
रांची : एचइसी का 61वां स्थापना दिवस शुक्रवार को मनाया जायेगा. इस मौके पर कई कार्यक्रम होंगे. एचइसी ने देश हित में कई उपकरण बना कर अपनी उपयोगिता साबित की है. एचइसी ने स्टील, कोयला, डिफेंस, ऊर्जा, इसरो के लिए कई महत्वपूर्ण उपकरण का निर्माण किया है. यही करण है कि आज भी एचइसी द्वारा […]
रांची : एचइसी का 61वां स्थापना दिवस शुक्रवार को मनाया जायेगा. इस मौके पर कई कार्यक्रम होंगे. एचइसी ने देश हित में कई उपकरण बना कर अपनी उपयोगिता साबित की है. एचइसी ने स्टील, कोयला, डिफेंस, ऊर्जा, इसरो के लिए कई महत्वपूर्ण उपकरण का निर्माण किया है. यही करण है कि आज भी एचइसी द्वारा बनाये गये उपकरण की डिमांड बाजार में अधिक है. एचइसी के कंपनी सचिव अभय कंठ ने बताया कि स्थापना दिवस कार्यक्रम का शीर्षक मार्च टूवर्डस नेशन बिल्डिंग दिया गया है. सुबह 8.30 बजे एचइसी के कर्मी चेकपोस्ट के पास एकत्रित होंगे व सीएमडी डॉ नलीन सिंघल मार्च को झंडी दिखा कर रवाना करेंगे.
इस वर्ष एचइसी के इतिहास में पहली बार एफएफपी, एचएमबीपी व एचएमटीपी प्लांट के कर्मियों द्वारा एचइसी द्वारा बनाये गये उपकरणों को झांकी के माध्यम से प्रस्तुत किय जायेगा. मार्च नेहरू पार्क में सभा में तब्दील हो जायेगा. वहां एचइसी के कर्मचारियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा. वहीं उत्कृष्ट कार्य करने वाले पूर्व कर्मियों को सम्मानित किया जायेगा.