रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस की ओर से राफेल की भ्रामक व झूठी बातों को लेकर दायर पुनर्विचार याचिका को खारिज कर दिया है. साथ ही पूर्व में दिये गये फैसले को बरकरार रखा है.
कांग्रेस व राहुल गांधी को राफेल की झूठ व फरेब की राजनीति पर प्रधानमंत्री व देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए. श्री दास गुरुवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार की जननी रही है.
कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में घोटाले ही घोटाले हुए. यही वजह है कि आज मां व बेटा दोनों जमानत पर हैं. कांग्रेस ने देश की जनता को गुमराह करने के लिए बेदाग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर झूठा आरोप लगाया.
जनता इस बात को भलीभांति समझ चुकी है. लोकसभा चुनाव में पहले जनता ने कांग्रेस को रिजेक्ट किया. अब सुप्रीम कोर्ट ने इसकी झूठी बातों को खारिज किया. आगामी विधानसभा चुनाव में जनता वोट के माध्यम से कांग्रेस पर चोट करेगी. मौके पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश, प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव, मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक मौजूद थे.