रांची : 15 नवंबर को बिरसा मुंडा की जयंती और झारखंड स्थापना दिवस पर समारोह का आयोजन किया जा रहा है. सुबह बिरसा चौक स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा और कोकर स्थित बिरसा मुंडा समाधि स्थल पर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू, मुख्यमंत्री रघुवर दास, मुख्य सचिव डीके तिवारी व डीजीपी केएन चौबे श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. सुबह नौ बजे कोकर स्थित समाधि स्थल पर और 9.30 बजे बिरसा चौक पर पुष्प अर्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
वहीं, शाम छह बजे से रात नौ बजे तक मोरहाबादी मैदान में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया है. इसमें मुख्य कलाकार प्रख्यात गायक सुखविंदर सिंह का कार्यक्रम होगा. प्रवेश नि:शुल्क है. राज्य स्थापना दिवस को लेकर विधानसभा, राजभवन, सीएम आवास, प्रोजेक्ट भवन, नेपाल हाउस आदि सरकारी भवनों में एलइडी लाइट से सजाया गया है. वहीं, मोरहाबादी मैदान को भी रंगीन लाइट से सजाया गया है.