मनोज सिंह
केंद्र सरकार ने जल्द योगदान का आग्रह किया
रांची : भारतीय वन सेवा के 1984 बैच के अधिकारी वन विभाग के प्रधान मुख्य वन संरक्षक (हॉफ) का चयन भारत सरकार में अपर महानिदेशक फॉरेस्ट के पर किया गया है. केंद्र सरकार ने उनके चयन की सूचना राज्य सरकार को भेज दी है और जल्द विरमित करने का आग्रह किया गया है. इनके चयन की सूचना 18 अक्तूबर को आ गयी थी. एक माह होने जा रहा है, उनको विरमित करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है.
जिस पद पर इनका चयन हुआ है, वह नवंबर से खाली है. बताया जाता है कि मुख्यमंत्री ने भी इनको विरमित करने की अनुमति दे दी है. रघुवर दास के मुख्यमंत्री बनने के कुछ दिनों के बाद श्री कुमार ने झारखंड में पीसीसीएफ के पद पर योगदान दिया था. श्री कुमार इससे पहले केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे.
केंद्र डीजी का पद भी होने वाला है रिक्त : भारत सरकार के वन मंत्रालय में महानिदेशक का पद भी रिक्त होने वाला है. भारत सरकार के वर्तमान महानिदेशक का चयन नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में हो गया है. उन्होंने वीआरएस के लिए आवेदन कर दिया है. इधर, भारत सरकार ने नये महानिदेशक की नियुक्ति की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. इसमें एक साल से अधिक नौकरी बची रहनेवाले अधिकारी ही आवेदन कर सकते हैं. पीसीसीएफ संजय कुमार इस पद के लिए जरूरी योग्यता धारण करते हैं.
डीपीसी से होगा नये हॉफ का चयन
झारखंड में वन विभाग के नये पीसीसीएफ (हॉफ) का चयन विभागीय प्रोन्नति समिति (डीपीसी) से होगा. इसके अध्यक्ष मुख्य सचिव होते हैं.
इसमें भारत सरकार के प्रतिनिधि भी होते हैं. राज्य में वर्तमान में पीसीसीएफ 1986 बैच के अधिकारी शशि नंद कुलियार और पीके वर्मा के अतिरिक्त 1984 बैच के एलआर सिंह योग्य हैं. नियमित हॉफ का पदस्थापन इन्हीं तीनों में से किसी का किया जा सकता है. संजय कुमार के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की स्थिति में किसी वरीय को भी प्रभार दिया जा सकता है.