रांची : फादर्स के लिए कानून की जानकारी जरूरी

डायसिसन प्रीस्ट्स आॅफ इंडिया, झारखंड-अंडमान का तीसरा सम्मेलन रांची : आर्चबिशप फेलिक्स टोप्पो ने कहा कि फादर्स इस बात को हमेशा स्मरण रखें कि वे पवित्र आत्मा से अभिषिक्त हैं और उन्हें इसकी गरिमा का ध्यान रखना है़ एक अच्छे धर्मसमाजी को परिभाषित करते हुए पोप फ्रांसिस ने कहा है कि उसके लिए ईश्वर से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2019 8:40 AM
डायसिसन प्रीस्ट्स आॅफ इंडिया, झारखंड-अंडमान का तीसरा सम्मेलन
रांची : आर्चबिशप फेलिक्स टोप्पो ने कहा कि फादर्स इस बात को हमेशा स्मरण रखें कि वे पवित्र आत्मा से अभिषिक्त हैं और उन्हें इसकी गरिमा का ध्यान रखना है़
एक अच्छे धर्मसमाजी को परिभाषित करते हुए पोप फ्रांसिस ने कहा है कि उसके लिए ईश्वर से निकटता, अपने पुरोहित से निकटता और लोगों से निकटता जरूरी है़ वे कांफ्रेंस ऑफ डायसिसन प्रीस्ट्स आॅफ इंडिया, झारखंड-अंडमान के तीसरे सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे़ इसका आयोजन पोक्सो (एमेंडमेंट) बिल, 2019 और सेक्सुअल हैरेसमेंट ऑफ वीमेन एट वर्कप्लेस (प्रिवेंशन, प्रोहिबिशन एंड रिड्रेसल) एक्ट 2013 पर जागरूकता के लिए पुरुलिया रोड स्थित एसडीसी सभागार में किया गया़
आर्चबिशप ने कहा कि पुराेहितों के लिए प्रार्थनामय जीवन महत्वपूर्ण है़ इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए़ उन्हें कानून की जानकारी भी होनी चाहिए़
अधिवक्ता जोरोंग जिदन सांगा ने इन दोनों कानूनों के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी़ संत जेवियर्स कॉलेज ऑफ एजुकेशन, अंबिकापुर, छत्तीसगढ़ के प्राचार्य फादर जेरोम मिंज ने आध्यात्मिक पहलुओं के बारे में बताया़ कार्यक्रम में फादर अनूप एक्का, फादर इमानुएल कुजूर, फादर दिलीप मरांडी, फादर रोशन तिड़ू सहित कई डायसिसन फादर्स उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version