Advertisement
चान्हो : बाल दिवस पर शिक्षण संस्थानों में हुए कार्यक्रम
चान्हो : चान्हो व मांडर प्रखंड के स्कूलों में बाल दिवस की धूम रही. इस अवसर पर खेलकूद सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किये गये. बीजूपाड़ा स्थित स्मार्ट पब्लिक स्कूल में चाचा नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. बच्चों को उनकी जीवनी के संबंध में बताया गया. इस दौरान फैंसी ड्रेस सहित […]
चान्हो : चान्हो व मांडर प्रखंड के स्कूलों में बाल दिवस की धूम रही. इस अवसर पर खेलकूद सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किये गये. बीजूपाड़ा स्थित स्मार्ट पब्लिक स्कूल में चाचा नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. बच्चों को उनकी जीवनी के संबंध में बताया गया.
इस दौरान फैंसी ड्रेस सहित अन्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चे पुरस्कृत किये गये. मौके पर स्कूल के निदेशक सत्येंद्र कुमार, प्राचार्या वेरोनिका मिंज, संजय साहू आदि मौजूद थे. इधर मांडर के हेसमी स्थित ब्राइट होप्स स्कूल व कंदरी स्थित वंडरलैंड स्कूल में बाल दिवस पर चाचा नेहरू को याद किया गया. ब्राइट होप्स में प्राचार्य प्रणव अनामया ने बच्चों को बाल दिवस के संबंध में जानकारी दी.
ओरमांझी. नेचर लेब पब्लिक स्कूल सिलदीरी में बाल दिवस मनाया गया. प्राचार्या अनीता कुमारी ने बच्चों को पंडित जवाहर लाल नेहरू के संबंध में जानकारी दी. इसके बाद स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये. आयोजन में कृति कुमारी, शीलवंती कंडुलना, मीनू कुमारी, अनमोल प्रकाश, प्रतीक कुमार, यशवी,सोनाक्षी व अाकाश का योगदान रहा.
मेसरा. डुमरदगा स्थित लिटिल विंग्स स्कूल में भाषण व खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया.
मौके पर निदेशक रमेंद्र कुमार, प्राचार्य नीता कुमारी, शिक्षक व विद्यार्थी मौजूद थे. वहीं हुंदूर स्थित सनराइज पब्लिक स्कूल में खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गयी. विजयी प्रतिभागियों को निदेशक सोनी पटेल ने पुरस्कृत किया. मौके पर प्रभारी प्रधानाचार्य अनिल कुमार महतो समेत शिक्ष-शिक्षिका मौजूद थे. इधर, जवाहर नवोदय विद्यालय मेसरा में बाल दिवस पर कई कार्यक्रम हुए. इसमें सफल प्रतिभागियों को प्राचार्य दीपक कुमार मोदी ने पुरस्कृत किया.
सिकिदिरी. मोती राज देवी बीएड कॉलेज सांडी में बाल दिवस मनाया गया. मौके पर विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. प्राचार्या डॉ अनवर जहां खातून ने कहा कि पंडित नेहरू के बताये रास्ते पर चलने की अपील की.
इटकी. गुलजार रोड स्थित अलकौसर गर्ल्स हाइस्कूल व दर्सगाह इस्लामी विद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में खेलकूद व फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की गयी. सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया.
पुरस्कृत होने वालों में मुवशरा, आलिया, तस्लीम, अफदश व आलिया का नाम शामिल है. प्राचार्य हाशिम अंसारी ने चाचा नेहरू के जीवन पर प्रकाश डाला. मौके पर हाजी मुर्शिद आलम, मौलाना इनामुल्लाह, अयूब कासमी, इरफान अहमद , फरहीन बेगम, सना परवीन, शबनम रहमानी उपस्थित थे.
पिस्कानगड़ी. ज्ञानोदय अकादमी बोर्डिंग स्कूल में बाल दिवस मनाया गया. इस अवसर पर विद्यार्थियों के बीच चित्रकला, गीत व नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रथम पुरस्कार निक्की कुमारी, द्वितीय रेशमा व तृतीय पुरस्कार अनुराधा कुमारी को दिया गया. स्कूल के संस्थापक जयराम साहू ने बच्चों को बाल दिवस के बारे में बताया. बच्चों के बीच मिठाई भी बांटी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement