कांके, गांधीनगर व पिठोरिया में प्रभात खबर मॉनसून धमाका के तहत उपहार वितरण कार्यक्रम
कांके : प्रभात खबर मॉनसून धमाका उपहार वितरण कार्यक्रम के तहत गुरुवार को शिव मंदिर ब्लॉक चौक, पिठोरिया व गांधीनगर गेट के समीप स्टॉल लगाकर उपहार का वितरण किया गया. पाठक निर्धारित समय से पहले ही फॉर्म में 75 कूपन चिपका कर कूपन स्क्रैच करने का इंतजार कर रहे थे.
स्टॉल लगने पर पुरुष, महिला व बच्चों ने कतारबद्ध होकर एक-एक कर कूपन स्क्रैच किया. हरे कृष्णा महतो, प्रभात भूषण, मुन्नी देवी, संगीता देवी सहित दर्जनों लोगों को कॉफी मग सेट, प्लास्टिक कंटेनर सेट सहित अन्य पाठकों को स्क्रैच में कप सेट, मचिया, टब सहित अन्य सामान उपहार स्वरूप मिला. पाठक काफी खुश थे कि अखबार पढ़ने के साथ कुछ न कुछ उपहार मिल रहा है. मौके पर प्रसार विभाग के लोग मौजूद थे.
इन्हें मिला उपहार
कांके व पिठोरिया में प्रभात खबर मॉनसून धमाका में निक्की रानी (सीएमपीडीआइ) को रिस्ट वॉच, कैलाशी अग्रवाल (कांके) को थर्मल फ्लास्क, बालकेश्वर राम (लालपुर), हरेंद्र दूबे (लालपुर), मो अयूब अंसारी (पतराटोली), लालमोहन महतो (सुकुरहुट्टू), आनंद खलखो (चुड़ी टोली), उत्तम कुमार (कांके) और अाशिक अंसारी (पतराटोली) को प्लास्टिक कंटेनर सेट, रोमा नायक (कांके) को डफ्फल बैग, चिंता देवी (कांके), भवानी देवी (पतरागोंदा), अरुण प्रजापति (सुकुरहुट्टू), शिव कुमार वर्मा (पिस्का मोड़) व आतिफ अंसारी (पतरा टोली) को स्नैक्स सेट, जयंती (चांदनी चौक) को डिनर सेट और ममता रॉय (कांके) को इलेक्ट्रिक केटल मिला.