टिकट मिलने की अभी तक उम्मीद नहीं छाेड़ी है, क्याेंकि उनका टिकट काटने का काेई अाधार नहीं है. उन्हाेंने कहा कि संगठन ने जमशेदपुर पश्चिम विस क्षेत्र में सर्वे कराया. वे पिछले कई माह से चुनावी तैयारियाें में जुटे हैं. यहां तक कि लाेकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी काे जमशेदपुर पश्चिम विस क्षेत्र से 70 हजार से अधिक मताें का लीड दिलाने का काम किया.
सरयू राय ने कहा कि वे न ताे बीमार हैं आैर न ही उम्र के दहलीज पर खड़े हैं कि चुनाव न लड़ें. पार्टी के पूर्व नेता रहे एमपी सिंह के स्थान पर उन्हें यहां से संगठन ने ही लड़ाया था. मंत्री ने कहा कि टिकट ताे संगठन काे देना है. उन्हाेंने कहा कि संगठन उनके विषय पर काैन निर्णय लेगा, जिसका उन्हें इंतजार है.