रांची : भारतीय जनता पार्टी ने झारखंड विधानसभा चुनावों के लिए प्रत्याशियों की अपनी चौथी सूची जारी कर दी है. चौथी सूची में तीन प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गयी है. पूर्वी सिंहभूम के जुगसलाई (एससी) विधानसभा सीट से मोचीराम बाउरी को उतारा गया है, तो पश्चिम सिंहभूम के जगन्नाथपुर (एसटी) सीट से सुधीर सुंडी को. अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित रांची जिला की तमाड़ सीट से रीता देवी मुंडा को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. इन सभी तीन सीटों पर दूसरे चरण में 7 मार्च को मतदान होगा.
दूसरे चरण में 20 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होना है, जिसमें से भाजपा ने 19 उम्मीदवार घोषित कर दिये हैं. जमशेदपुर पश्चिम सीट से अब तक पार्टी ने अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं की है. यहां से खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय विधायक हैं. वह वर्ष 2009 और 2014 के चुनावों में लगातार दो बार विधायक चुने गये थे. उल्लेखनीय है कि दूसरे चरण के लिए नामांकन के लिए अब सिर्फ दो दिन बचे हैं. 18 नवंबर को नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है. 19 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी और प्रत्याशी 21 नवंबर तक अपने नाम वापस ले सकेंगे.