किसानों के लिए प्रेरणादायक बने हैं बैजनाथ

फोटो : अपने खेत में युवा किसान बैजनाथफसल देखने छत्तीसगढ़ के किसान भी आते हैंसिकिदिरी. ओरमांझी प्रखंड के मतातु गांव निवासी युवा प्रगतिशील किसान बैजनाथ महतो इन दिनों किसानों के लिए प्रेरणास्त्रोत बने हुए हैं. उनकी करीब 10 एकड़ में लगी फसलों को देखने के लिए झारखंड व छत्तीसगढ़ के अलावा अन्य जगहों से भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2014 4:00 PM

फोटो : अपने खेत में युवा किसान बैजनाथफसल देखने छत्तीसगढ़ के किसान भी आते हैंसिकिदिरी. ओरमांझी प्रखंड के मतातु गांव निवासी युवा प्रगतिशील किसान बैजनाथ महतो इन दिनों किसानों के लिए प्रेरणास्त्रोत बने हुए हैं. उनकी करीब 10 एकड़ में लगी फसलों को देखने के लिए झारखंड व छत्तीसगढ़ के अलावा अन्य जगहों से भी लोग आ रहे हैं. वर्तमान में बैजनाथ ने खेत में मिर्चा, फूलगोबी, खीरा, बंधागोबी व टमाटर लगा रखा है. इसके अलावा वे तरबूज, ओल व आलू की भी खेती करते हैं. बीकॉम पास श्री महतो ने बताया कि श्रीविधि तकनीक से खेती करते हैं. खेती करने में ड्रीप एरिगेशन व आधुनिक तकनीक का सहारा लेते हैं. वे सिर्फ जैविक खाद का ही प्रयोग करते हैं. उनका मानना है कि अगर योजनाबद्घ तरीकों से खेती की जाये, तो एक एकड़ में फसल लगा कर सालाना एक लाख रुपये का मुनाफा कमाया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version