profilePicture

फोटो जायेगा…..सतबरवा इलाके का विकास होगा : डॉ मेहता

मेदिनीनगर. मुकदमा और चंदा से पांकी विधानसभा के सभी वर्ग परेशान हैं. समय आने पर यह परंपरा क्षेत्र में समाप्त होगी. मोरचा द्वारा किसी को परेशान नहीं किया जायेगा. समता मूलक समाज की स्थापना होगी. यह बातें झारखंड संघर्ष मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ शशिभूषण मेहता ने कही. वह पिंडरा गांव में नुक्कड़ सभा को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2014 4:00 PM

मेदिनीनगर. मुकदमा और चंदा से पांकी विधानसभा के सभी वर्ग परेशान हैं. समय आने पर यह परंपरा क्षेत्र में समाप्त होगी. मोरचा द्वारा किसी को परेशान नहीं किया जायेगा. समता मूलक समाज की स्थापना होगी. यह बातें झारखंड संघर्ष मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ शशिभूषण मेहता ने कही. वह पिंडरा गांव में नुक्कड़ सभा को संबोधित कर रहे थे. डॉ मेहता ने विजय संकल्प यात्रा के क्रम में दूसरे चरण में सतबरवा के जंगलों से घिरे एकता डबरा डोदंग, पिंडरा आदि गांवों का भ्रमण किया. कहा कि इस इलाके में जनप्रतिनिधि आये ही नहीं. यहां मूलभूत सुविधा का घोर अभाव है. बेरोजगारी की समस्या है. अब तक के नेताओं ने यहां के लोगों के साथ सौतेला व्यवहार किया है. समय आने पर मोरचा इलाके में विकास का काम तेजी से करायेगा. इसमें स्थानीय लोगों की भागीदारी होगी. सभा को अनिल चंद्रवंशी, राजेंद्र सिंह चेरो ने भी संबोधित किया. मौके पर एस उरांव, प्रमोद बैठा, विनोद कुशवाहा, अरुण कुमार, निर्मल कुमार, विजय यादव, अरविंद यादव, वीरेंद्र मिस्त्री आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version