छह माह से मोबाइल टावर खराब
सगमा(गढ़वा). सगमा प्रखंड के रक्शी गांव में लगे मोबाइल टावर छह माह से खराब है. इसके कारण सैकड़ों उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. प्रखंड के झुनका, दुसैया,रक्शी,बइगाडीह आदि गांव के ग्रामीणों ने कहा कि टावर खराब रहने के कारण समीपवर्ती राज्य उतर प्रदेश के नेटवर्क पर रोमिंग का अतिरिक्त चार्ज देना […]
सगमा(गढ़वा). सगमा प्रखंड के रक्शी गांव में लगे मोबाइल टावर छह माह से खराब है. इसके कारण सैकड़ों उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. प्रखंड के झुनका, दुसैया,रक्शी,बइगाडीह आदि गांव के ग्रामीणों ने कहा कि टावर खराब रहने के कारण समीपवर्ती राज्य उतर प्रदेश के नेटवर्क पर रोमिंग का अतिरिक्त चार्ज देना पड़ रहा है. विदित हो कि यहां रिलायंस व एयरटेल का मोबाइल टावर लगा हुआ है.