Loading election data...

तीसरे चरण में रांची जिले की पांच सीटों पर होगा चुनाव

रांची : विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत अधिसूचना जारी होने के साथ ही शनिवार से चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गयी. इस चरण में रांची जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों कांके, रांची, हटिया, सिल्ली व खिजरी विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदाता वोट डाल सकेंगे. शनिवार से नामांकन शुरू हो गया है. नामांकन की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2019 1:41 AM

रांची : विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत अधिसूचना जारी होने के साथ ही शनिवार से चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गयी. इस चरण में रांची जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों कांके, रांची, हटिया, सिल्ली व खिजरी विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदाता वोट डाल सकेंगे. शनिवार से नामांकन शुरू हो गया है. नामांकन की प्रक्रिया 25 नवंबर तक चलेगी.

26 नवंबर को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की जायेगी. नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 28 नवंबर निर्धारित है. इसी दिन उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित किया जाये. 12 दिसंबर को मतदान होगा, जबकि 23 दिसंबर को मतगणना होगी. उक्त बातें रांची के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राय महिमापत रे ने कही.
वे शनिवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. इस माैके पर कांके विधानसभा के व्यय पर्यवेक्षक निखिल अग्रवाल, सिटी एसपी साैरभ, कांके, रांची, हटिया, सिल्ली व खिजरी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी, डीपीआरअो प्रभात शंकर उपस्थित थे.
उपायुक्त ने बताया कि सिल्ली के लिए रांची समाहरणालय के ब्लॉक-ए भवन के कमरा संख्या-303, खिजरी के लिए कमरा संख्या-212 व हटिया के लिए कमरा संख्या-203 में आरओ सेल कार्यरत है. रांची विधानसभा क्षेत्र के लिए रांची समाहरणालय के ब्लॉक-बी भवन के कमरा संख्या-202 में, जबकि कांके के लिए कमरा संख्या-203 में आरओ सेल काम कर रहा है. यहां दिन के 11 बजे से दिन के तीन बजे तक नामांकन पत्र खरीद सकते हैं अथवा अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे.
समाहरणालय ब्लॉक-ए में खिजरी, सिल्ली व हटिया तथा ब्लॉक-बी भवन में रांची व कांके का आरओ सेल
रांची के 1967 लोगों ने सी विजिल एप डाउनलोड किया है : उपायुक्त
17, 23 और 24 को नहीं होगा नामांकन
चुनाव आयोग द्वारा दिये गये सभी दिशा-निर्देशों के अनुसार चुनाव प्रक्रिया संचालित की जा रही है. प्रशासन आयोग के मानकों का ध्यान रख रहा है. 17, 23 व 24 नवंबर को अवकाश होने के कारण नामांकन दाखिल नहीं हो सकेगा.
सी विजिल में दर्ज हुए 57 मामले
सी विजिल के नोडल अॉफिसर ने बताया कि अब तक सी विजिल एप में 57 मामले दर्ज किये गये हैं. रांची शहर के तीन व हटिया के एक मामले थे, जिसे ड्रॉप कर दिया गया. 1967 लोगों ने सी विजिल एप डाउनलोड किया है.
उम्मीदवारों के खर्चों की जांच चार बार होगी विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में खड़ा होनेवाले उम्मीदवारों के आय-व्यय की जांच चार बार की जायेगी. आय-व्यय की पहली जांच दो दिसंबर को होगी. इसके बाद पांच दिसंबर, नाै दिसंबर तथा मतगणना के बाद 27 दिसंबर को आय-व्यय की जांच की जायेगी.
मतदान का समय
उपायुक्त ने बताया कि कांके, रांची, हटिया विधानसभा क्षेत्र में 12 दिसंबर को सुबह सात बजे से लेकर शाम पांच बजे तक मतदान होगा, जबकि खिजरी व सिल्ली विधानसभा क्षेत्र में सुबह सात बजे से दिन के तीन बजे तक मतदाता वोट दे सकेंगे.
रांची (63) का विवरण
बूथों की संख्या 370
कुल मतदाता 336666
कांके (65) का विवरण
बूथों की संख्या 483
कुल मतदाता 403608
हटिया (64) का विवरण
बूथों की संख्या 495
कुल मतदाता 431433
सिल्ली (61) का विवरण
बूथों की संख्या 278
कुल मतदाता 199276
खिजरी (62) का विवरण
बूथों की संख्या 413
कुल मतदाता 326838

Next Article

Exit mobile version