घरेलू हिंसा पर भारतीयों को परामर्श देगा सिंगापुरी समूह

सिंगापुर. सिंगापुर मंे भारतीय समुदायों के लिए घरेलू हिंसा को लेकर एक स्वयं सहायता समूह जागरूकता अभियान चलाने की योजना बना रहा है. यह स्वयं सहायता समूह परिवारों में घरेलू हिंसा के बढ़ते मामलों को लेकर रोड शो, रेडियो कार्यक्रम और टीवी कार्यक्रमों के जरिये जागरूकता फैलायेगा.स्ट्रेट टाइम्स के मुताबिक, ‘सिंगापुर इंडियन डेवलपमेंट एसोसिएशन’ (सिंडा) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2014 4:00 PM

सिंगापुर. सिंगापुर मंे भारतीय समुदायों के लिए घरेलू हिंसा को लेकर एक स्वयं सहायता समूह जागरूकता अभियान चलाने की योजना बना रहा है. यह स्वयं सहायता समूह परिवारों में घरेलू हिंसा के बढ़ते मामलों को लेकर रोड शो, रेडियो कार्यक्रम और टीवी कार्यक्रमों के जरिये जागरूकता फैलायेगा.स्ट्रेट टाइम्स के मुताबिक, ‘सिंगापुर इंडियन डेवलपमेंट एसोसिएशन’ (सिंडा) नाम के इस समूह ने यहां के भारतीय परिवारों में बढ़ रहे घरेलू हिंसा के मामलों पर चिंता जतायी है और समूह अब मदद के इच्छुक पीडि़तों को सूचना मुहैया करायेगा. समूह का यह प्रयास उसके द्वारा घरेलू हिंसा को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर परामर्श केंद्र शुरू किये जाने का अतिरिक्त प्रयास होगा.सिंडा के मुताबिक, अदालत में बदसलूकी और व्यक्तिगत सुरक्षा को लेकर की गयी याचिकाओं के पांच में से एक मामला भारतीयों के खिलाफ होता है. सिंगापुर की 53 लाख जनसंख्या में 9.1 प्रतिशत आबादी भारतीयों की है. पिछले पांच सालों मंे व्यक्तिगत सुरक्षा के लिए दायर की गयी याचिकाओं में से 22 प्रतिशत मामले भारतीयों से जुड़े हैं जो चीनी समूह के बाद उन्हें दूसरा सबसे बड़ा समूह बनाता है, 48 प्रतिशत मामले चीनी लोगों से जुड़े हंै.सिंडा के मुताबिक शराब के अत्यधिक सेवन के कारण ऐसे परिवारों में पुरुषों का अपने परिवार के प्रति अत्याचार बढ़ रहा है. उन्होंने बताया कि बेहतर जागरूकता अभियानों के जरिये इस तरह के मामलों में मदद की जाती है.

Next Article

Exit mobile version