हाथियों ने छह घरों को नुकसान पहुंचाया
फोटो : क्षतिगस्त घरों को देखते रामकुमार पाहन सिकिदिरी. थाना क्षेत्र के मिर्चाटोला में रविवार की रात जंगली हाथियों ने उत्पात मचाया. इस दौरान हाथियों ने गांव में छह घरों को क्षतिग्रस्त दिया. जिनके घर क्षतिग्रस्त हुए, उनमें साहेबराम महतो, राजकिशोर महतो, भुवनेश्वर महतो, रतिलाल महतो व किशुन लाल सहित एक अन्य शामिल हैं. हाथियों […]
फोटो : क्षतिगस्त घरों को देखते रामकुमार पाहन सिकिदिरी. थाना क्षेत्र के मिर्चाटोला में रविवार की रात जंगली हाथियों ने उत्पात मचाया. इस दौरान हाथियों ने गांव में छह घरों को क्षतिग्रस्त दिया. जिनके घर क्षतिग्रस्त हुए, उनमें साहेबराम महतो, राजकिशोर महतो, भुवनेश्वर महतो, रतिलाल महतो व किशुन लाल सहित एक अन्य शामिल हैं. हाथियों ने घर में रखे धान भी खा गये. सूचना मिलने पर वन कर्मी रंजन करमाली व भाजपा नेता रामकुमार पाहन गांव पहुंचे और हुए नुकसान का जायजा लिया.