7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं हुआ आर्किटेक्ट का चयन नहीं

सिदो-कान्हू आवास के लिएशहीदों के वंशजों के लिए बनना है आवासआवास विभाग को बनाया गया है नोडल विभागवरीय संवाददाता, रांचीआवास विभाग ने निर्देश मिलने के एक माह बीत जाने के बाद भी सिदो-कान्हू आवास के लिए आर्किटेक्ट का चयन नहीं किया है. मुख्यमंत्री ने एक जुलाई को सिदो-कान्हू आवास योजना की समीक्षा की थी. इस […]

सिदो-कान्हू आवास के लिएशहीदों के वंशजों के लिए बनना है आवासआवास विभाग को बनाया गया है नोडल विभागवरीय संवाददाता, रांचीआवास विभाग ने निर्देश मिलने के एक माह बीत जाने के बाद भी सिदो-कान्हू आवास के लिए आर्किटेक्ट का चयन नहीं किया है. मुख्यमंत्री ने एक जुलाई को सिदो-कान्हू आवास योजना की समीक्षा की थी. इस दौरान आवास विभाग को योजना का नोडल विभाग बनाते हुए सिदो-कान्हू आवास के लिए आर्किटेक्ट चुनने के लिए 10 दिनों का समय दिया था. चयन के बाद संबंधित आर्किटेक्ट को साहेबगंज व खूंटी उपायुक्त के साथ क्रमश: भोगनाडीह व उलिहातू जाकर शहीदों (सिदो-कान्हू व बिरसा मुंडा) के वंशजों के लिए आवास का मॉडल डिजाइन तैयार कर इसे आवास सचिव को सौंपना था. गौरतलब है कि साहेबगंज के भोगनाडीह में पूर्व से निर्मित दो आवासों में सिदो-कान्हू के वंशजों से रहने से इनकार कर दिया था. यहां कुल 11 आवास बनने हैं. उधर खूंटी के उलिहातू में 202 आवास बनने हैं. इस तरह कुल 213 आवासों का निर्माण किया जाना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें