नहीं हुआ आर्किटेक्ट का चयन नहीं

सिदो-कान्हू आवास के लिएशहीदों के वंशजों के लिए बनना है आवासआवास विभाग को बनाया गया है नोडल विभागवरीय संवाददाता, रांचीआवास विभाग ने निर्देश मिलने के एक माह बीत जाने के बाद भी सिदो-कान्हू आवास के लिए आर्किटेक्ट का चयन नहीं किया है. मुख्यमंत्री ने एक जुलाई को सिदो-कान्हू आवास योजना की समीक्षा की थी. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2014 6:00 PM

सिदो-कान्हू आवास के लिएशहीदों के वंशजों के लिए बनना है आवासआवास विभाग को बनाया गया है नोडल विभागवरीय संवाददाता, रांचीआवास विभाग ने निर्देश मिलने के एक माह बीत जाने के बाद भी सिदो-कान्हू आवास के लिए आर्किटेक्ट का चयन नहीं किया है. मुख्यमंत्री ने एक जुलाई को सिदो-कान्हू आवास योजना की समीक्षा की थी. इस दौरान आवास विभाग को योजना का नोडल विभाग बनाते हुए सिदो-कान्हू आवास के लिए आर्किटेक्ट चुनने के लिए 10 दिनों का समय दिया था. चयन के बाद संबंधित आर्किटेक्ट को साहेबगंज व खूंटी उपायुक्त के साथ क्रमश: भोगनाडीह व उलिहातू जाकर शहीदों (सिदो-कान्हू व बिरसा मुंडा) के वंशजों के लिए आवास का मॉडल डिजाइन तैयार कर इसे आवास सचिव को सौंपना था. गौरतलब है कि साहेबगंज के भोगनाडीह में पूर्व से निर्मित दो आवासों में सिदो-कान्हू के वंशजों से रहने से इनकार कर दिया था. यहां कुल 11 आवास बनने हैं. उधर खूंटी के उलिहातू में 202 आवास बनने हैं. इस तरह कुल 213 आवासों का निर्माण किया जाना है.

Next Article

Exit mobile version