मृतक के परिजनों से मिला प्रतिनिधिमंडल

विश्रामपुर (पलामू). झारखंड नव निर्माण मोरचा का एक प्रतिनिधिमंडल मृतक मनीष पाठक के परिजनों से मिले़ प्रतिनिधिमंडल ने परिजनों को ढाढ़स बंधाया़ यहां उल्लेखनीय है कि विश्रामपुर थाना क्षेत्र के पंजरी निवासी प्रेमचंद पाठक के पुत्र मनीष पाठक की हत्या तीन अगस्त को अपराधियों ने लातेहार के पतकी जंगल में कर दी थी़ इसकी जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2014 6:00 PM

विश्रामपुर (पलामू). झारखंड नव निर्माण मोरचा का एक प्रतिनिधिमंडल मृतक मनीष पाठक के परिजनों से मिले़ प्रतिनिधिमंडल ने परिजनों को ढाढ़स बंधाया़ यहां उल्लेखनीय है कि विश्रामपुर थाना क्षेत्र के पंजरी निवासी प्रेमचंद पाठक के पुत्र मनीष पाठक की हत्या तीन अगस्त को अपराधियों ने लातेहार के पतकी जंगल में कर दी थी़ इसकी जानकारी मिलने पर मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह ने अपना प्रतिनिधिमंडल पीडि़त परिवार के घर भेजा था़ प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे मोरचा के केंद्रीय महासचिव मनोज शुक्ला ने कहा कि राज्य में कानून नाम की कोई चीज नहीं रह गयी है़ अपराधी बेलगाम हो गये हैं़ पुलिस अपराध रोकने में अक्षम साबित हो रही है़ श्री शुक्ला ने मुआवजे की मांग की है़ प्रतिनिधिमंडल में निजाम अंसारी, अश्विनी पांडेय, पवन चौधरी, छठु दीक्षित आदि लोग शामिल थे़ झाविमो नेताओ ने किया क्षेत्र भ्रमणविश्रामपुर (पलामू). झाविमो नेताओं ने सोमवार को विश्रामपुर व उंटारी रोड प्रखंड के कई गांवों का दौरा किया़ दौरे के क्रम में झाविमो नेता ग्रामीणों से मिले, उनकी समस्याएं सुनी़ समाधान के लिए सार्थक पहल करने का भरोसा दिलाया़ दौरे के क्रम में झाविमो नेता रेहला थाना क्षेत्र के डेवडर गांव में गये़, जहां वे सर्प दंश से मरी चंद्रमानो कुंवर के परिजनों से मिले़ झाविमो के युवा नेता नवीन पांडेय ने बताया कि झाविमो उद्योग मंच के केंद्रीय महासचिव ब्रह्मदेव प्रसाद के दिशा निर्देश पर वे सब मृतक के परिजनों से मिल कर मदद करने का भरोसा दिलाया है़ दौरे में रविंद्र पांडेय, संजय चौबे, अवनीश चौबे, आशिष कुमार, मनोज चंद्रवंशी, हिदायत अंसारी आदि शामिल है़

Next Article

Exit mobile version