14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड विस चुनाव 2019 : सिल्ली आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने किया नामांकन, बोले- जन आकांक्षाओं का नेतृत्व करेंगे

रांची : ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) सुप्रीमो सुदेश महतो ने साेमवार को सिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया.इस मौके पर मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी प्रस्तावक बने. वह ठीक दोपहर एक बज कर दस मिनट पर रांची समाहरणालय स्थित कमरा नंबर 303 में नोमिनेशन दाखिल करने पहुंचे. निर्वाची पदाधिकारी सह उप समाहर्ता सत्येंद्र कुमार […]

रांची : ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) सुप्रीमो सुदेश महतो ने साेमवार को सिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया.इस मौके पर मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी प्रस्तावक बने. वह ठीक दोपहर एक बज कर दस मिनट पर रांची समाहरणालय स्थित कमरा नंबर 303 में नोमिनेशन दाखिल करने पहुंचे. निर्वाची पदाधिकारी सह उप समाहर्ता सत्येंद्र कुमार के सामने उन्होंने दो सेटों में अपना नामांकन दाखिल किया. इस मौके पर सिल्ली के अंचल अधिकारी राकेश भूषण सिंह सीओ अनगढ़ा देवप्रिया ने उनके नामांकन पत्रों की जांच की.
नामांकन दाखिल करने के बाद सुदेश महतो ने जीत का दावा करते हुए कहा कि आजसू पार्टी का जनाधार मजबूत हुआ है. उन्होंने कहा कि हमने…अबकी बार गांव की सरकार…का नारा दिया है. प्रदेश के किसान, मजदूर छात्र नौजवानों हमारी प्राथमिकता में है. आजसू पार्टी राज्य की जनता की उम्मीदों को राजनीतिक नेतृत्व देगी.
वहीं गठबंधन के बगैर चुनाव लड़ने नफा-नुकसान पर कहा कि यह परिणाम आने के बाद पता चल जायेगा. नामांकन के दौरान लोहरदगा से पूर्व विधायक कमल किशोर भगत के साथ आजसू के देवशरण भगत सहित उनके साथ बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद रहे, हालांकि कार्यकर्ताओं को गेट के बाहर ही रोक दिया गया. वे अपने नेता के समर्थन में मोरहाबादी मैदान स्थित गांधी प्रतिमा से कचहरी चौक होते हुए पदयात्रा कर निर्वाचन कार्यालय पहुंचे थे.
किया जीत का दावा, कहा : मजबूत हुआ है पार्टी का जनाधार
पांच उम्मीदवारों ने खरीदा सिल्ली विस के लिए पर्चा
साेमवार तक पांच उम्मीदवारों द्वारा सिल्ली विधानसभा क्षेत्र में नामांकन को लेकर का पर्चा खरीदा जा चुका है. पर्चा लेनेवालों में जेएमएम की ओर से सीमा देवी, जेवीएम से उमेश महतो, प्राविष्ठ शौर्य समाज से नरेंद्र चंद्र कर्जी, जेडीयू से सुनील कुमार महतो शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें