तहरीक-ए-इंसाफ के नेता समेत तीन की मौत

पाक में विस्फोटइसलामाबाद. इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ के एक स्थानीय नेता की उनके वाहन चालक और निजी सुरक्षाकर्मी के साथ सोमवार को एक बम धमाके में मौत हो गयी. फकीर जमशीद अहमद अपनी कार में ड्राइवर और एक निजी सुरक्षाकर्मी के साथ जा रहे थे. पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में डेरा इसमाइल खान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2014 6:00 PM

पाक में विस्फोटइसलामाबाद. इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ के एक स्थानीय नेता की उनके वाहन चालक और निजी सुरक्षाकर्मी के साथ सोमवार को एक बम धमाके में मौत हो गयी. फकीर जमशीद अहमद अपनी कार में ड्राइवर और एक निजी सुरक्षाकर्मी के साथ जा रहे थे. पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में डेरा इसमाइल खान के पास मुढ्ढी रोड पर उनकी कार पर किये गये बम हमले में तीनों की मौत हो गयी. द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक, इस संबंध में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. एलीट फोर्स के द्वारा खोज अभियान भी चलाया जा रहा है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Next Article

Exit mobile version