बारिश होती रही, तो फिर भू-स्खलन की संभावना : जीएसआइ

पुणे भू-स्खलन : मरनेवालों की संख्या 109 पहुंचीपुणे. पुणे के मालिन गांव में बड़े पैमाने पर हुए भू-स्खलन के मलबे के नीचे से तीन और शवों के बरामद होने के साथ ही इस आपदा में मरनेवालों की संख्या 109 तक पहुंच गयी है. बीच-बीच में होनेवाली बारिश के बीच सोमवार को भू-स्खलन के बाद संभावित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2014 6:00 PM

पुणे भू-स्खलन : मरनेवालों की संख्या 109 पहुंचीपुणे. पुणे के मालिन गांव में बड़े पैमाने पर हुए भू-स्खलन के मलबे के नीचे से तीन और शवों के बरामद होने के साथ ही इस आपदा में मरनेवालों की संख्या 109 तक पहुंच गयी है. बीच-बीच में होनेवाली बारिश के बीच सोमवार को भू-स्खलन के बाद संभावित रूप से बचे हुए लोगों का पता लगाने का एनडीआरएफ का अभियान छठे दिन में प्रवेश कर चुका है. भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने भू-स्खलन स्थल के निकट बचे हुए मकानों को खाली कराने के लिए बचाव दल और जिला अधिकारियों को सलाह दी है. जीएसआइ के मुताबिक, अगर अगले 3-4 दिन तक ऐसे ही बारिश होती रही, तो जिस स्थान पर भू-स्खलन हो चुका है उसके निकटवर्ती भाागों में फिर से जमीन के धंसने की आशंका है.

Next Article

Exit mobile version