जुलाई में उत्पादन लक्ष्य से चुकी कोल इंडिया

नयी दिल्ली. सरकारी क्षेत्र की कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड जुलाई माह में कोयला उत्पादन का तय लक्ष्य हासिल नहीं कर पायी. जुलाई में उसने 3.31 करोड़ टन कोयला उत्पादन किया, जबकि लक्ष्य 3.58 करोड़ टन उत्पादन का था. कंपनी के कोयला उत्पादन आंकड़े ऐसे समय आये हैं, जब उत्पादन लक्ष्य हासिल नहीं करने पर इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2014 6:00 PM

नयी दिल्ली. सरकारी क्षेत्र की कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड जुलाई माह में कोयला उत्पादन का तय लक्ष्य हासिल नहीं कर पायी. जुलाई में उसने 3.31 करोड़ टन कोयला उत्पादन किया, जबकि लक्ष्य 3.58 करोड़ टन उत्पादन का था. कंपनी के कोयला उत्पादन आंकड़े ऐसे समय आये हैं, जब उत्पादन लक्ष्य हासिल नहीं करने पर इस महारत्न कंपनी की आलोचना हो रही है. चालू वित्त वर्ष के पहले चार माह के दौरान कंपनी का कुल कोयला उत्पादन 14.134 करोड टन रहा. कंपनी ने इस अवधि के लिए 14.881 करोड़ टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य रखा था. जुलाई के दौरान कंपनी के कोयले का उठाव कुल 3.804 करोड़ टन रहा, जो पूर्व में निर्धारित लक्ष्य 4.048 करोड़ टन से कम है. अप्रैल से जुलाई के दौरान उसका उठाव 15.759 करोड़ टन रहा, जबकि 17.143 करोड़ टन का लक्ष्य निर्धारित किया गया था.

Next Article

Exit mobile version